बुलन्दशहरः जिले के अहमदगढ़ में एक युवती ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. परिजनों ने अहमदगढ़ थाने में तैनात सिपाही पर गम्भीर आरोप लाए हैं. उनका आरोप है कि थाने में ही तैनात सिपाही से उनकी बेटी का प्रेम संबंध था और सिपाही के संग शादी करना चाहती थी. रजामंदी न बनने पर युवती ने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली. वहीं सीओ का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस करेगी मामले की जांच
- मामला अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का है.
- यहां बीती रात एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
- परिजनों का आरोप है कि युवती का अहमदगढ़ थाने में तैनात एक सिपाही से प्रेम संबंध चल रहा था.
- युवती सिपाही से शादी करने के जिद कर रही थी.
- पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.