उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलन्दशहरः सिपाही से करना चाहती थी शादी, नहीं बनी बात तो दे दी जान! - अहमदगढ़ थाना

यूपी के बुलंदशहर में एक युवती ने फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली. युवती का अहमदगढ़ थाने में तैनात सिपाही से प्रेम संबंध बताया जा रहा है. युवती सिपाही से शादी करना चाहती थी.

फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या.

By

Published : Oct 9, 2019, 11:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलन्दशहरः जिले के अहमदगढ़ में एक युवती ने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. परिजनों ने अहमदगढ़ थाने में तैनात सिपाही पर गम्भीर आरोप लाए हैं. उनका आरोप है कि थाने में ही तैनात सिपाही से उनकी बेटी का प्रेम संबंध था और सिपाही के संग शादी करना चाहती थी. रजामंदी न बनने पर युवती ने अपनी जीवनलीला ही समाप्त कर ली. वहीं सीओ का कहना है कि मामले की जांच करने के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

फांसी लगाकर युवती ने की आत्महत्या.

पुलिस करेगी मामले की जांच

  • मामला अहमदगढ़ थाना क्षेत्र का है.
  • यहां बीती रात एक युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • परिजनों का आरोप है कि युवती का अहमदगढ़ थाने में तैनात एक सिपाही से प्रेम संबंध चल रहा था.
  • युवती सिपाही से शादी करने के जिद कर रही थी.
  • पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पढे़ं-बुलंदशहर में सिपाही ने गोली मारकर की आत्महत्या

इसने शादी की बात कही होगी उसने मना कर दिया होगा. इसी बात की टेंशन में इसने सुबह कमरे का दरवाजा बंद कर लिया. पास ही में दारोगा जी थे उनको बुलाया, उन्होंने भी इसे कई बार आवाज दी , पर इसने दरवाजा नहीं खोला. जब दरवाजा तोड़ा गया तो यह मर चुकी थी.
-मृतका के पिता

सुसाइड का मामला संज्ञान में आया है. युवती के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले में जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.
-मनीष यादव ,सीओ

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details