बुलंदशहर:जिले के सिकंदराबाद में दिल्ली-कानपुर नेशनल हाईवे पर ड्यूटी पर जा रही युवती को एक झपटमार युवक ने निशाना बनाते हुए मोबाइल छीन लिया. साथ ही युवती को ट्रक के आगे धक्का दे दिया. गनीमत रही की युवती ट्रक के नीचे आने से बच गई. इसके बाद युवती संभल ने खुद को संभालते हुए मोबाइल छीन कर भाग रहे युवक को दबोच लिया और फिर उसकी जमकर धुनाई की. वहीं 600 मीटर की दूरी पर बने पुलिस थाने तक आरोपी युवक को खींच कर ले गई.
युवती ने झपटमार को सड़क पर जमकर पीटा - बुलंदशहर खबर
यूपी के बुलंदशहर में आरोपी को छीनकर भाग रहे बदनाश को युवती ने पकड़ कर पीटते हुए पुलिस थाने ले गई. इस घटना के बाद से युवती की जमकर तारीफ की जा रही है. वहीं पुलिस आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
पुलिस थाने तक आरोपी युवक को खींच कर ले गई युवती
मोबाइल चोर को थाने ले जाकर कराया बंद
बीच सड़क पर झपटमार को पीटने वाली युवती का नाम मीना है. मीना सिकंदराबाद के पास बने शिव नाडर यूनिवर्सिटी में बतौर रिसेप्सनिस्ट का काम करती है. शनिवार देर शाम मीना अपने यूनिवर्सिटी से घर के लिए निकली थी, इसी दौरान यह घटना घटी. इसके बाद से लोग मीना का सराहना कर रहे हैं. वहीं पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ कर रही है.