उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों से कल 'मन की बात' करेंगे केंद्रीय मंत्री जनरल वीके सिंह - soldiers

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले बुलंदशहर में शुक्रवार को केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह सैनिकों और उनके परिजनों से मन की बात करेंगे. इस मौके पर प्रदेश भर से सैनिकों के शामिल होने की संभावना है.

प्रदेश संयोजक भाजपा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कर्नल दयाशंकर दुबे

By

Published : Feb 28, 2019, 11:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: केंद्रीय विदेश राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह शुक्रवार को बुलंदशहर में पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों से मन की बात कार्यक्रम के तहत संवाद स्थापित करेंगे. इस मौके पर प्रदेशभर से पूर्व सैनिकों के भाग लेने की सम्भावना जताई जा रही है. बुलंदशहर में बीजेपी का एक ही महीने के भीतर यह तीसरा बड़ा सियासी कार्यक्रम है.

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े जिले के तौर पर अपनी पहचान रखने वाले बुलन्दशहर में बीजेपी की नजरें टिकी हुई है. प्रदेश में बीजेपी का पूरी तरह से गढ़ माने जाने वाले बुलंदशहर में सात विधानसभा सीटें हैं और सातों पर बीजेपी का कब्जा है. बुलंदशहर से जहां डॉ. भोला सिंह बीजेपी के सांसद हैं तो वहीं गौतमबुद्ध नगर की लोकसभा क्षेत्र में भी जिले की दो विधानसभाओं का क्षेत्र आता है और वहां भी बीजेपी के ही सांसद हैं.

कार्यक्रम की जानकारी देते प्रदेश संयोजक भाजपा, पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कर्नल दयाशंकर दुबे

दरअसल, बीजेपी बुलंदशहर जिले पर खास ध्यान दे रही है. इसका जीता जागता उदाहरण है, एक ही महीने में तीसरा बड़ा सियासी कार्यक्रम. फिलहाल, भाजपाई बुलंदशहर में हर तरीके से अपने इस दुर्ग को न सिर्फ बचाए रखना चाहते हैं, बल्कि यहां कार्यकर्ताओं में लगातार जोश भरने के लिए कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह शुक्रवार को बुलंदशहर आएंगे. इस दौरान वह पूर्व सैनिकों और उनके परिवारीजनों से संवाद स्थापित करेंगे.

बुलंदशहर जिले के सेना में बहुत अधिक संख्या में युवा हैं, जबकि यहां पर पूर्व सैनिकों की भी अच्छी खासी तादाद है. पूर्व सैनिकों के सम्मान समारोह और सैनिकों के 'मन की बात' नाम से जो कार्यक्रम यहां आयोजित होने जा रहा है, वह नुमाइश ग्राउंड स्थित रविंद्र नाट्यशाला के ऑडिटोरियम में दोपहर 12 बजे से शुभारंभ होगा. इस दौरान कारगिल के युद्ध में शामिल रहे जिले के रणबांकुरे भी सम्मानित किए जाएंगे. फिलहाल, पूरी तरह से तैयारियां कर ली गई हैं.

प्रदेश संयोजक भाजपा पूर्व सैनिक प्रकोष्ठ कर्नल दयाशंकर दुबे ने बताया कि जनरल वीके सिंह यहां पूर्व सैनिकों और उनके परिजनों से संवाद स्थापित करेंगे. प्रदेश भर से बड़ी संख्या में पूर्व सैनिकों के कार्यक्रम में पहुंचने की उम्मीद है.

इससे पहले छह फरवरी को जिले में बीजेपी के 51 पार्टी कार्यालयों के लोकार्पण कार्यक्रम में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और सूबे के सीएम योगी आदित्यनाथ आये थे तो वहीं पिछले दिनों केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने भी करोड़ों की सड़क परियोजनाओं का शुभारंभ बुलंदशहर के गंगानगर स्थित नवनिर्मित पार्टी कार्यालय के समीप एक सभा का भी आयोजन किया था.

वहीं, अब एक माह के अंदर ही यह तीसरा सियासी दौर है, जिसका राजनीतिक विशेषज्ञ अपने-अपने हिसाब से अर्थ निकाल रहे हैं. फिलहाल भाजपा अपने इस दुर्ग में कहीं से भी विपक्ष को हाबी नहीं होने देना चाहती.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details