उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नरौरा बैराज का गेट नंबर 42 टूटा, मरम्मत का काम शुरू

बुलंदशहर जिले में चौधरी चरण सिंह नरौरा बैराज का एक गेट टूट गया. मौके पर सिंचाई विभाग की मैकेनिकल टीम पहुंच चुकी है और मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है.

Etv bharat
बुलंदशहर

By

Published : May 27, 2021, 11:07 PM IST

बुलंदशहर: जिले के नरौरा क्षेत्र के पहाड़ी क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश के चलते गंगा के जलस्तर में बढ़ोतरी के कारण बैराज पर पानी की उपलब्धता बढ़ गई. इस वजह से बैराज का एक गेट टूट गया. मौके पर पहुंचे सिंचाई विभाग के अधिकारी टूटे गेट को निकलवा कर नया गेट लगाने की बात कर रहे हैं.

मरम्मत में लग सकते हैं 2-3 दिन

नरौरा स्थित चौधरी चरण सिंह गंगा बैराज पर गंगा के जलस्तर को नियंत्रित करने के लिए 61 गेट बने हुए हैं. इनकी देखभाल का जिम्मा सिंचाई विभाग के मैकेनिकल टीम का है. सिंचाई विभाग की अनदेखी के चलते गंगा बैराज पर पानी का लेवल बढ़ते ही बैराज का गेट नंबर 42 टूट गया. जानकारी मिलने पर सिंचाई विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे. एसडीओ मैकेनिकल एसके गुप्ता ने बताया कि पानी के अंदर रहने वाले गेट के निचले हिस्से में कुछ तकनीकी खराबी आ गई थी, जिसके चलते वह टूट गया. विभाग के पास दूसरा गेट है. टूटे हुए गेट को निकालकर नया गेट लगाया जाएगा. मरम्मत में दो से तीन दिनों का समय लग सकता है.

इसे भी पढ़ें- महिला डांसर के साथ बुजुर्ग ने यूं लगाए ठुमके, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details