उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में गैस सिलेंडर फटा, 10 छात्र समेत 13 लोग झुलसे

यूपी के बुलंदशहर में गैस सिलेंडर फटने से बड़ा हादसा हुआ है. यह हादसा पॉलिटेक्निक कॉलेज की रसोई में हुआ, जिसमें 13 लोग झुलस गए हैं.

बुलंदशहर में धमाका.
बुलंदशहर में धमाका.

By

Published : Mar 7, 2022, 12:01 PM IST

Updated : Mar 7, 2022, 1:18 PM IST

बुलंदशहर:जिले में डिबाई तहसील के पीछे स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज के हॉस्टल की रसोई में सोमवार को सिलेंडर फटने से जोरदार धमका हुआ. हादसे में पॉलिटेक्निक के 10 छात्र समेत 13 लोग झुलस गए हैं, जिसमें से दो की हालत नाजुक है. सभी छात्रों को रेस्क्यू कर अलीगढ़ हायर मेडिकल सेंटर रेफर किया गया है.

बुलंदशहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज में गैस सिलेंडर फटा.

राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में सोमवार की सुबह के समय खाना बनाते समय हॉस्टल के रसोई में अचानक 5Kg वाला गैस सिलेंडर फट गया. हादसे के बाद छात्रावास में मची अफ़रातफ़री गई थी. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा. मौके पर पहुंचकर पुलिस के अधिकारी जांच में जुटे हुए हैं. बताया जा रहा है कि छात्र त्रिदेव की हालत नाजुक बनी हुई है. जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह और डीआईजी संतोष कुमार सिंह मौके के लिए रवाना हो गए हैं.

इसे भी पढ़ें-कोरमा न मिलने पर तिलमिलाए युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, होटल मालिक का भतीजा घायल


वहीं, जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि घटना में दस छात्र घायल हुए हैं. सभी छात्रों को इलाज के लिए अलीगढ़ रेफर किए गए हैं. उन्होंने बताया कि सभी छात्र खतरे से बाहर हैं.


Last Updated : Mar 7, 2022, 1:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details