बुलंदशहर. जनपद में अपराधियों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं. इसी कड़ी में स्याना थाना क्षेत्र के अंतर्गत बदमाशों ने एक व्यापारी के साथ लूटपाट कर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी. सरेआम हुई व्यापारी की हत्या से अन्य व्यापारियों में आक्रोश फैल गया. उन्होंने बुगरासी चौराहा पर जाम लगाते हुए आरोपितों को पकड़ने की मांग की. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और गुस्साए लोगों को बदमाशों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया.
जानकारी के मुताबिक शनिवार सुबह स्याना नगर के मोहल्ला जवाहरगंज निवासी प्रदीप सिंघल घर से करीब 4 लाख लेकर नई मंडी अपनी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान नगर के रजवाहा पटरी मार्ग पर बाइक सवार दो बदमाशों ने व्यापारी पर फायरिंग कर दी और रुपयों से भरा थैला लूटकर फरार हो गए. घटनास्थल पर लोगों का जमावड़ा लग गया. आनन-फानन व्यापारी को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-25 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार, तमंचा समेत खतरनाक हथियार बरामद