बुलंदशहर: मंगलवार को डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष पद और सचिव पद के लिए चुनाव हुआ. सुबह से ही डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन के चुनाव को लेकर गहमागहमी का माहौल बना हुआ था. इसकी वजह से भारी पुलिस बल को भी तैनात किया गया था. वहीं अध्यक्ष पद पर गजेंद्र रघुवंशी, जबकि सचिव पद पर मनोज शर्मा ने जीत हासिल की.
सचिव पद के लिए हुए चुनाव में जीत हासिल करने वाले प्रत्याशी मनोज शर्मा को जहां 445 मत मिले, वहीं उनके निकटतम प्रतिद्वंदी देवेंद्र को 206 मत हासिल हुए. वहीं सचिव पद के दावेदारों में तीसरे नंबर पर उमेश कौशिक रहे हैं. उमेश को 112 मतों से संतोष करना पड़ा.