बुलंदशहर: जिले के जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की रेप पीड़िता की इलाज के दौरान दिल्ली में मौत हो गई. बुधवार देर रात मृतका का पार्थिव शरीर उसके गांव पहुंचा, जहां गमजदा माहौल में उसके शव का अंतिम संस्कार कर दिया गया. वहीं, इस मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए गृह विभाग ने तत्कालीन सीओ अनूपशहर अतुल चौबे को निलंबित कर दिया.
जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रेप पीड़िता को जिंदा जलाने और अनूपशहर थाना क्षेत्र में गैंगरेप पीड़िता एलएलबी की छात्रा के सुसाइड मामले का संज्ञान लेते हुए गृह विभाग ने अनूपशहर सर्किल के सीओ रहे अतुल चौबे को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. सीओ अतुल चौबे मामले के विवेचक थे. इन दोनों मामलों में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठ रहे थे. जिसे देखते हुए एसएसपी ने सीओ को सर्किल से हटाकर पहले ही पुलिस लाइन में अटैच कर दिया था.
डीएम-एसएसपी ने परिजनों को हर संभव मदद का दिया भरोसा
रेप पीड़िता के अंतिम संस्कार से पहले जिलाधिकारी और एसएसपी ने दिन में परिवार के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने का आश्वासन दिया था. साथ ही नियमानुसार शासन की ओर से मिलने वाली आर्थिक सहायता राशि भी मृतका के परिजनों के खाते में ट्रांसफर कर दी गई थी. गौरतलब है कि दिल्ली में इलाज के दौरान नाबालिग किशोरी की मौत हो गई थी. मृतका का कोरोना टेस्ट भी कराया गया था. जानकारी के मुताबिक मृतका की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी. इसके बाद बुधवार देर रात को किशोरी का शव गांव में पहुंचा.