बुलंदशहर: जिले में कोरोना से बचाव के लिए सिकंदराबाद निवासी एक चिकित्सक ने फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है. इसमें टनल के जरिए कपड़ों समेत पूरी बॉडी पर सैनिटाइजर का छिड़काव होगा.
बुलंदशहर: कोरोना से बचाव के लिए डॉक्टर ने बनाई फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन - बुलंदशहर में कोरोना अपडेट
यूपी के बुलंदशहर में एक चिकित्सक ने फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन का निर्माण किया है. इस मशीन के निर्माण में करीब 30 हजार रुपये की लागत आई है.
कोरोना से बचाव के लिए डॉक्टर ने बनाई फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन
संक्रमण से होगा बचाव
सिकंदराबाद नगर स्थित एक निजी अस्पताल के संचालक डॉ. नरेश शर्मा ने संक्रमण से बचाव के लिए फुल बॉडी सैनिटाइजर मशीन तैयार की है. यह एक प्रकार से टनल के आकार में है. जब कोई व्यक्ति इससे गुजरेगा तब उसके ऊपर सैनिटाइजर का छिड़काव होने लगेगा. इस प्रक्रिया में 10 से 15 सेकेंड व्यक्ति को उस टनल से धीरे-धीरे चलकर गुजरना होगा. उसके बाद व्यक्ति सैनिटाइज होकर दूसरी तरफ से निकलेगा.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST