उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: 4 वाहन चोर गिरफ्तार, 10 बाइकें और असलहे बरामद - बुलंदशहर क्राइम समाचार

यूपी के बुलंदशहर जिले की औरंगाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार चोरों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चोरी की बाइक और अवैध असलहे बरामद किए गए हैं. पुलिस के मुताबिक, ये लोग दो पहिया वाहनों को चोरी करके ग्रामीण क्षेत्रों में सस्ते दाम पर बेचते थे.

bulandshahr news
चार वाहन चोर गिरफ्तार किए गए.

By

Published : Sep 4, 2020, 4:34 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले की औरंगाबाद थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की गई 10 बाइकें बरामद की हैं. पुलिस ने अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए हैं.

  • औरंगाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 चोरों को किया गिरफ्तार.
  • चोरों के पास से 10 बाइक और अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद हुए.
  • शातिर वाहन चोर मैरिज होम, मंदिरों, अस्पतालों और बैंक के पास से बाइक चुराते थे.

इस बारे में एसपी सिटी ने बताया कि औरंगाबाद एसएचओ सुभाष सिंह अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बुलन्दशहर की तरफ से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नंबर प्लेट बदलकर कस्बा औरंगाबाद की तरफ आ रहे हैं.

इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया. उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि वह जिस बाइक से भाग रहे थे, वह चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने और सख्ती से पूछताछ की. उनकी निशानदेही पर और बाइकें बरामद की गईं.

इस बारे में औरंगाबाद थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि जो आरोपी पकड़े गए हैं, वह मैरिज होम, मंदिरों, अस्पतालों और बैंक के पास से इन बाइकों को चुराते थे. पकड़े गए दो वाहन चोरों की निशानदेही पर दो अन्य वाहन चोर भी पुलिस ने धर दबोचे.

इन चारों ने स्वीकार किया कि चोरी करने के बाद बाइक के नंबर प्लेट बदलकर ग्रामीण क्षेत्रों में उन्हें सस्ते दामों में बेच देते थे. फिलहाल पुलिस अब उन लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिन लोगों को अब तक चोरी की मोटरसाइकिल बेची गई है. पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके गैंग में कहीं कुछ और लोग तो नहीं हैं.

पुलिस ने इनके पास से चोरी की 10 बाइकों के अलावा चार अवैध तमंचे और छह जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं. थाना प्रभारी सुभाष सिंह ने बताया कि पकड़े गए चारों आरोपी जिले के अनूपशहर थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details