बुलंदशहर: जिले की औरंगाबाद थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के चार शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए बदमाशों की निशानदेही पर चोरी की गई 10 बाइकें बरामद की हैं. पुलिस ने अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद किए हैं.
- औरंगाबाद पुलिस ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह के 4 चोरों को किया गिरफ्तार.
- चोरों के पास से 10 बाइक और अवैध असलहे और कारतूस भी बरामद हुए.
- शातिर वाहन चोर मैरिज होम, मंदिरों, अस्पतालों और बैंक के पास से बाइक चुराते थे.
इस बारे में एसपी सिटी ने बताया कि औरंगाबाद एसएचओ सुभाष सिंह अपनी टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे, तभी उन्हें मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बुलन्दशहर की तरफ से चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल पर सवार होकर नंबर प्लेट बदलकर कस्बा औरंगाबाद की तरफ आ रहे हैं.
इस पर पुलिस ने उनका पीछा किया और दोनों को पकड़ लिया. उनसे जब पूछताछ की गई तो उन्होंने कबूल किया कि वह जिस बाइक से भाग रहे थे, वह चोरी की है. इसके बाद पुलिस ने और सख्ती से पूछताछ की. उनकी निशानदेही पर और बाइकें बरामद की गईं.