उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर छोड़ दिए पिटबुल कुत्ते; जेई और कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा, मारपीट-फायरिंग - बुलंदशहर की ताजी खबरें

बुलंदशहर में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची टीम पर एक परिवार ने पिटबुल जैसे चार कुत्ते छोड़ दिए हैं. इन कुत्तों ने टीम में शामिल जेई समेत कई लोगों को काटा. आरोप है कि परिवार के लोगों ने टीम के साथ मारपीट भी की. थाने में इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है.

Etv bharat
Etv bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 8, 2023, 10:36 AM IST

Updated : Dec 8, 2023, 11:24 AM IST

पीड़ित जेई ने दी यह जानकारी.

बुलंदशहरःबुलंदशहर में एक घर में बिजली चोरी पकड़ने पहुंची टीम पर एक परिवार ने चार पिटबुल जैसे कुत्ते छोड़ दिए. कुत्तों ने टीम में शामिल जेई समेत कई कर्मचारियों को दौड़ा-दौड़ाकर काटा. जेई के हाथ में काट लिया. आरोप है कि परिवार के लोगों ने टीम के सदस्यों के साथ मारपीट की और पिस्तौल दिखाकर खदेड़ दिया. टीम की ओर से थाने में चार लोगों के खिलाफ मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है. टीम बकाए भुगतान और बिजली चोरी को लेकर छापेमारी करने पहुंची थी.

घटना नगर की अंबा कॉलोनी की है. SDO रेणु शर्मा ने बताया कि एक उपभोक्ता पर बिजली विभाग का 3.57 लाख रुपए बकाया था. इस वक्त बकाया चुकाने पर छूट दी जा रही है. इसी के चलते बकाया भुगतान और बिजली चोरी की शिकायत को लेकर कविता चौधरी पत्नी राजेंद्र चौधरी के घर गए थे. उपभोक्ता टीम से उलझ गया. मेरे साथ भी अभद्र व्यवहार किया.

पिस्टल दिखाते हुए फायरिंग की कोशिश
पिटाई से घायल हुए JE ज्योति भास्कर सिन्हा ने बताया वह 33/11 केवी उपकेंद्र वालीपुर में जूनियर इंजीनियर हैं. SDO रीना और वाहन चालक इरशाद के अलावा संविदा कर्मी सुधीर और इकबाल के साथ राजस्व वसूली करने गए थे.

पिटबुल की तरह ही थे कुत्ते
उन्होंने बताया कि कविता के घर पर बिजली चोरी की जांच करने गए थे. हमने इसके लिए उनसे जुर्माना भरने को कहा मगर कविता के बेटे विशाल चौधरी ने जुर्माना भरने से साफ मना कर दिया. गाली-गलौज करने लगा. इसके बाद वो लोग घर के अंदर गए. तीन चार कुत्ते लेकर आ गए. उन्होंने हमारी टीम पर कुत्ते छोड़ दिए. कुत्ते ने मेरे हाथ में काट लिया. कुत्ते पिटबुल जैसे थे. इसके बाद दो युवक घर के अंदर गए और लोहे की सरिया और लाठी लेकर आए. दोनों ने पीटना शुरू कर दिया. भागने के दौरान पिस्टल से हमारे ऊपर फायरिंग करने का प्रयास भी किया. उनके घर पर कई कुत्ते हैं.

नगर कोतवाली इंस्पेक्टर का कहना है कि मामला बुलंदशहर नगर कोतवाली क्षेत्र का है. मामले में 2 नामजद सहित 4 लोगों को खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है. जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

ये भी पढ़ेंः प्रॉपर्टी डीलिंग करने वाले वकीलों पर हाईकोर्ट सख्त, कहा- सरकार करे कार्रवाई, बार काउंसिल को बनाएं पक्षकार

ये भी पढ़ेंः राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह पर अरशद मदनी का बड़ा बयान, बोले- पीएम मोदी और बाबर एक जैसे

Last Updated : Dec 8, 2023, 11:24 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details