बुलंदशहर:सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र के सिकंदराबाद-गुलावठी स्टेट हाईवे पर एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. मंडावरा गांव के पास हुए इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि एक तेज रफ्तार वैगन-आर सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी. वहीं इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं एक की हालत गंभीर है, जिसे बुलंदशहर से हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है. बता दें कि कार सवार सभी लोग ग्रेटर नोएडा के रहने वाले थे.
बुलंदशहर: सड़क हादसे में 4 की मौत, 1 की हालत गंभीर - बुलंदशहर ताजा समाचार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई. तेज रफ्तार कार की ट्रक में टक्कर के बाद कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं इस हादसे में गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है.
सड़क हादसे में चार की मौत.
क्या है मामला
- सिकन्दराबाद कोतवाली क्षेत्र के मंडावरा गांव में वैगनआर कार सड़क पर खड़े ट्रक में जा घुसी.
- इस हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक की हालत नाजुक बनी हुई है.
- सभी कार सवार ग्रेटर नोएडा के दादरी कोतवाली क्षेत्र के लुहारली गांव के रहने वाले थे.
- इसमें पंकज शर्मा, राहुल शर्मा, रामकुमार, सुमेर सिंह सहित पांच लोग वैगन-आर से कहीं घूमने जा रहे थे.
- मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जबकि घायल को हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST