उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर की घटना पर बोले आबकारी मंत्री, अपराधियों की खैर नहीं

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री
आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री

By

Published : Jan 8, 2021, 9:48 AM IST

Updated : Jan 8, 2021, 5:12 PM IST

15:44 January 08

बुलंदशहर की घटना पर आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी.

आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री.

 बुलंदशहरः जिले में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई. इस पर आबकारी मंत्री रामनरेश अग्निहोत्री ने कहा कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की चार टीमें लगाई गई हैं. जल्द गी गिरफ्तार करके जेल भेजा जाएगा. इनपर गैंगस्टर और एनएसए की कार्रवाई की जाएगी. 

मंत्री ने कहा कि सीएम से बातचीत करके पीड़ित परिवार को राहत दिलाने का काम किया जाएगा. उन्होंने कहा कि योगी सरकार इस तरह की छिटपुट घटनाएं हो रही हैं. इनपर लगातार कार्रवाई की जा रही है.

09:41 January 08

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने जीतगढ़ी चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.

जानकारी देते परिजन.

बुलंदशहर: प्रदेश में फिर जहरीली शराब पीने से मौत का मामला सामने आया है. बुलंदशहर के सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित जीतगढ़ी गांव में जहरीली शराब पीने से पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों की हालत गंभीर है. उनका इलाज चल रहा है. पुलिस अधिकारी ने चौकी प्रभारी सहित दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया. मुख्यमंत्री ने घटना के दोषियों पर रासुका (राष्ट्रीय सुरक्षा कानून) के तहत मामला दर्ज करने का आदेश दिया है.

घटना की जानकारी होते ही डीएम और एसएसपी जीतगढ़ी गांव पहुंचे. ग्रामीणों ने शराब माफियाओं और पुलिस के बीच साठगांठ का आरोप लगाया, जिस पर पुलिस अधिकारी ने जीतगढ़ी चौकी प्रभारी और दो सिपाहियों को सस्पेंड कर दिया.

सिकंदराबाद कोतवाली क्षेत्र स्थित जीतगढ़ी गांव में पिछले कई दिनों से अवैध रूप से शराब बेची जा रही थी. क्षेत्रवासियों ने शराब माफियाओं की पुलिस से सांठगांठ का आरोप लगाया है. शुक्रवार को जहरीली शराब पीने से कई लोगों की हालत बिगड़ गई, जिनमें पांच लोगों ने दम तोड़ दिया. वहीं कई लोगों की हालत अब भी गंभीर बनी हुई है. 

जहरीली शराब पीने से हुई मौत की खबर लगते ही ग्रामीणों में हड़कंप मच गया. स्थानीय लोगों की सूचना पर प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव में पहुंची. फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है.

सीएम ने दोषियों पर रासुका लगाने का दिए निर्देश

घटना पर मुख्यमंत्री योगी ने दिए दोषियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई के आदेश, दोषियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिया है. साथ ही वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर जाकर हर पीड़ित को बेहतर इलाज देने का दिया निर्देश दिया है.

बता दें कि इसके पहले प्रयागराज और लखनऊ में जहरीली शराब पीने से कई लोगों ने अपनी जान गंवा चुके हैं. प्रशासन की लाख कोशिशों के बावजूद शराब माफिया प्रदेश के कई जिलों में सक्रिय हैं और फिर इस तरह से मौत का मामला सामने आ रहा है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 5:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details