बुलन्दशहरः देर रात पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया. इसी दौरान पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस को चेकिंग करते देख बाइक सवार चार बदमाश भागने लगे. पुलिस ने बदमाशों को रोकने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. वहीं पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें चारों बदमाश को गोली लगी है. एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गया है.
बुलंदशहर: पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़, चार बदमाश घायल
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में मंगलवार की रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. इसमें चारों बदमाश मुठभेड़ में घायल हो गए. पुलिस को बदमाशों के पास से चार तमंचे, 5 जिन्दा कारतूस और दो बाइक बरामद हुए हैं.
पुलिस मुठभेड़ में चार बदमाश घायल
क्या है पूरा मामला
- पुलिस को सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार होकर 4 बदमाश ट्रैक्टर लूटने के इरादे से आ रहे हैं.
- सूचना पर स्वाट टीम और अगौता पुलिस द्वारा गढिया चौराहे पर चेकिंग शुरू की गई.
- चेकिंग के दौरान संदिग्धों को जब रोकने का इशारा किया गया तो बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी.
- इसमें एक आरक्षी त्रिलोक गोली लगने से घायल हो गया.
- पुलिस की जवाबी कार्रवाई में चारों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए.
- घायल आरक्षी और तीन बदमाशों को जिला अस्पताल भेजा गया है. एक बदमाश मेरठ भेजा गया है.
- पकड़े गए चारों बदमाशों की शिनाख्त आमिर, बादल, असलम और इमरान के रूप में की गई है.
पकड़े गए बदमाश शातिर किस्म के अपराधी हैं. इनके विरूद्ध विभिन्न थानों में दर्जनों अभियोग पूर्व में पंजीकृत हैं. सभी आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
-गोपाल सिंह, सीओ सिकन्दराबाद
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST