बुलंदशहर:कोतवाली देहात मंडी चौकी पुलिस और सपोर्ट टीम ने रविवार को चार वाहन चोर गिरोह के सदस्यों को गिरफ्तार किया. इनके पास से 25 दोपहिया वाहन, डुप्लीकेट कागज, आरसी और तीन तमंचे बारमद हुए हैं.
Olx पर चोरी की बाइकें बेचने वाले गिरोह का का भंडाफोड़ हुआ है. मुठभेड़ में गिरफ्तार हुए चोरी की बाइक की ऑनलाइन डील करने वाले गिरोह के चार लोग पकड़े गए. पकड़े गए आरोपियों से अलग-अलग इलाकों से चोरी किए गए 25 दोपहिया वाहन भी बरामद हुए. यह गिरोह नोएडा, दिल्ली, गाजियाबाद में बाइक चोरी की वारदातों को अंजाम देता था. चोरी की बाइकों का हुलिया, चेचिस और रजिस्ट्रेशन नम्बर बदलकर olx पर लगाते थे. वाहन चोर गिरोह के बदमाशों के कब्जे से तीन तमंचे, स्कैनर, लेमिनेशन मशीन, आधार कार्ड, टूलकिट और आरसी आदि बरामद हुई है.