उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आम के बाग में मृत मिले गोवंश, लोगों में आक्रोश - एसडीएम सुभाष सिंह

बुलंदशहर जिले के बीवीनगर थाना क्षेत्र में गोवंश मृत पाए जाने से लोगों में आक्रोश फैल गया. गोवंशों के शरीर पर घाव के निशान भी मिले हैं.

बुलंदशहर में गोवंशों की मौत
बुलंदशहर में गोवंशों की मौत

By

Published : Mar 29, 2021, 5:18 PM IST

बुलंदशहर: जिले के स्याना थाना क्षेत्र के गांव निखोभ के पास सड़क के किनारे आम के बाग में चार गोवंश मृत पाए गए. गोवंशों के शरीर पर घाव के निशान पाए जाने के चलते पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया. बजरंग दल के नगर संयोजक मोहित कुमार ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है.

सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे

स्याना बीवीनगर रोड पर गांव निखोभ स्थित एक आम के बाग में चार गोवंश मृत मिले. गोवंशों के शरीर पर घाव के निशान भी पाए गए थे. वहीं घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण और विश्व हिंदू परिषद सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता मौके पर पहुंच गए. साथ ही जांच की मांग करने लगे. वहीं, एडीएम प्रशासन रविंद्र कुमार और एसडीएम सुभाष सिंह के साथ एसपी सिटी सुरेंद्र नाथ तिवारी, सीओ मौके पर पहुंच गए. गोवंशों का पोस्टमार्टम कराने के बाद उन्होंने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ उनको दफनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details