उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पुलिस ने अलग-अलग मुठभेड़ में 4 बदमाशों को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले के छतारी और सिकंद्राबाद पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान 4 बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों थाना क्षेत्रों में मुठभेड़ के बाद हत्थे चढ़े बदमाश कार लूटकर भाग रहे थे. छतारी थाना क्षेत्र में होंडा सिटी लूटकर भाग रहे एक लुटेरे के पैर में मुठभेड़ के दौरान गोली भी लगी है.

बुलंदशहर
बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Jul 14, 2020, 12:54 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में पुलिस और बदमाशों की सिकंदराबाद और छतारी में मुठभेड़ हुई. मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस की गोली लगने से घायल दो बदमाशों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस को बदमाशों के कब्जे से अलग-अलग जगह से लूटी गई कारें तो मिली ही हैं, साथ ही 2 तमंचे, 6 कारतूस और 2 खोखे भी मिले हैं.

सोमवार रात क्राइम ब्रांच की टीम और छतारी पुलिस नगलिया मोड़ पर चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने एक होंडा सिटी कार को रोकने का इशारा किया तो कार सवार बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी फायरिंग में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और एक अन्य बदमाश को घेराबन्दी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. गोली लगने से घायल हुए बदमाश की शिनाख्त विशाल निवासी विजयनगर गाजियाबाद के रूप में हुई है.

तमंचा, कारतूस किया बरामद
विशाल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. पुलिस ने विशाल के साथी अमन को भी गिरफ्तार कर लिया है. वह भी गाजियाबाद का ही रहने वाला बताया गया है. पुलिस की मानें तो घायल बदमाश विशाल शातिर किस्म का अपराधी है, जिस पर कई मामले पहले से दर्ज हैं. विशाल ने अपने साथियों के साथ थाना कोतवाली देहात क्षेत्र में लूट की घटना को अंजाम दिया था. घटना के बाद से विशाल फरार चल रहा था. विशाल के खिलाफ जनपद गौतमबुद्धनगर में लूट और हत्या के प्रयास के करीब आधा दर्जन मामले दर्ज हैं. विशाल और अमन के कब्जे से 2 तमंचा, 6 कारतूस और 2 खोखा कारतूस और एक-एक होंडा सिटी कार बरामद हुए हैं.

सिकंद्राबाद पुलिस ने भी कार लुटेरों को पकड़ा
वहीं सिकन्द्राबाद के गुलावठी रोड पर कार लूटकर भाग रहे लुटेरों को सिकन्द्राबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बताया गया है कि लुटेरे कार चालक को हापुड़ में फेंककर कार लूटकर भागे थे. 112 नंबर पर आई सूचना के बाद आरोपी लुटेरों को सिकन्द्राबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक बदमाशों ने दिल्ली से स्विफ्ट डिजायर कार को बुक किया था. वायरलेस सेट पर मिली सूचना पर सक्रिय हुई सिकन्द्राबाद पुलिस ने घटना के कुछ ही घण्टों में सिकन्द्राबाद के गुलावठी रोड पर लूटेरों को कार समेत गिरफ्तार कर लिया.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details