बुलंदशहर:अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आ चुका है. वहीं फैसला आने के बाद सभी पक्ष इसका स्वागत कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला आने के बाद हिंदू हो चाहे मुसलमान सभी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. वहीं इस फैसले को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा के संस्थापक सदस्य और पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके संघप्रिय गौतम से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भावनात्मक मुद्दों पर बहुत हो चुका, अब सरकार को जनहित के मुद्दों पर जमीनी तौर से काम करने की जरूरत है.
संघप्रिय गौतम अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं और उन्होंने आंबेडकर से लेकर आडवाणी तक के साथ काम किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धारा 370 का मामला हो चाहे ट्रिपल तलाक और अयोध्या भूमि विवाद ये सभी भावनात्मक मुद्दे थे. अब पार्टी को भावनात्मक मुद्दों से उठकर प्रैक्टिकली तौर पर देश के विकास के लिए सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये जनहित के मुद्दे नहीं थे, बल्कि भावनात्मक मामले थे और अब देश की वर्तमान सरकारों को जनहित के मुद्दों पर सोचना चाहिए.