उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

भावनात्मक कामों को छोड़कर अब प्रैक्टिकल काम करे बीजेपी: संघप्रिय गौतम - बुलंदशहर

भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शामिल संघप्रिय गौतम ने अब भाजपा को नसीहत दी है. उन्होंने कहा कि भाजपा को अब भावनात्मक मुद्दों पर नहीं, प्रैक्टिकल मुद्दों पर काम करने की जरूरत है.

संघप्रिय गौतम

By

Published : Nov 10, 2019, 10:12 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:अयोध्या भूमि विवाद पर फैसला आ चुका है. वहीं फैसला आने के बाद सभी पक्ष इसका स्वागत कर रहे हैं. सुप्रीम कोर्ट की ओर से फैसला आने के बाद हिंदू हो चाहे मुसलमान सभी संतुष्ट नजर आ रहे हैं. वहीं इस फैसले को लेकर ईटीवी भारत ने भाजपा के संस्थापक सदस्य और पार्टी में राष्ट्रीय उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी निभा चुके संघप्रिय गौतम से बातचीत की. उन्होंने कहा कि भावनात्मक मुद्दों पर बहुत हो चुका, अब सरकार को जनहित के मुद्दों पर जमीनी तौर से काम करने की जरूरत है.

संघप्रिय गौतम से खास बातचीत.

संघप्रिय गौतम अटल सरकार में केंद्रीय मंत्री रहे हैं और उन्होंने आंबेडकर से लेकर आडवाणी तक के साथ काम किया है. ईटीवी भारत से बात करते हुए उन्होंने कहा कि धारा 370 का मामला हो चाहे ट्रिपल तलाक और अयोध्या भूमि विवाद ये सभी भावनात्मक मुद्दे थे. अब पार्टी को भावनात्मक मुद्दों से उठकर प्रैक्टिकली तौर पर देश के विकास के लिए सोचना चाहिए. उन्होंने कहा कि ये जनहित के मुद्दे नहीं थे, बल्कि भावनात्मक मामले थे और अब देश की वर्तमान सरकारों को जनहित के मुद्दों पर सोचना चाहिए.

इसे भी पढ़ें-विवादित ढांचा विध्वंस मामला: अप्रैल तक फैसला आने की उम्मीद, आडवाणी समेत 32 लोग हैं आरोपी

संघप्रिय गौतम ने कहा कि देश में बेरोजगारी चरम पर है, किसान परेशान हैं. केंद्र और प्रदेश के साथ ही देश के अधिकतम राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. ऐसे में अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चाहिए कि वह बेरोजगारों के लिए रोजगार मुहैया कराएं और विकास के लिए सोचें. साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी की जो नीतियां हैं, उन पर पार्टी नेतृत्व विचार करते हुए देश के विकास के मुद्दों को तवज्जों दे.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details