उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: जाड़ोल के पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या - former village head shot dead

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में अज्ञात बदमाशों ने गांव जाड़ोल के पूर्व प्रधान की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.

घटना की जांच कर रही फोरेंसिक टीम
घटना की जांच कर रही फोरेंसिक टीम

By

Published : Jun 16, 2020, 8:01 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: गांव जाड़ोल के पूर्व प्रधान की नगर क्षेत्र के यमुनापुरम में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कार सवार पूर्व प्रधान पर हमलावरों ने करीब 15 गोलियां चलाईं, जिससे पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.

पूर्व ग्राम प्रधान की गोली मारकर हत्या.

जाड़ौल के पूर्व ग्राम प्रधान संजीव को बाइक सवार हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में गोलियों से भून दिया. हादसे के दौरान पूर्व प्रधान अपनी ब्रेजा गाड़ी में सवार थे. जैसे ही वह कोतवाली देहात के यमुनापुरम मेन रोड पर पहुंचे तो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

गोलियों की तड़तड़ाहट से क्षेत्र में हड़कंप
जानकारी के मुताबिक पूर्व ग्राम प्रधान कुछ लोगों के साथ मिलकर प्रॉपर्टी डीलिंग का कार्य करते थे. बीती रात लगभग 10:00 बजे यमुनापुरम कॉलोनी में पूर्व मंत्री हितेश कुमारी के घर के सामने से कुछ लोगों ने कार सवार पूर्व प्रधान पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दी. हादसे की खबर लोगों को होते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया. पुलिस ने बदमाशों की छानबीन शुरू कर दी है.

घटनास्थल पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मृतक जाड़ोल के पूर्व प्रधान संजय है, जो की थाने का हिस्ट्रीशीटर भी बताया जा रहा है. रंजिश के चलते हत्या किए जाने की आशंका है. फिलहाल पुलिस जांच कर रही है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details