बुलंदशहर: गांव जाड़ोल के पूर्व प्रधान की नगर क्षेत्र के यमुनापुरम में अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. कार सवार पूर्व प्रधान पर हमलावरों ने करीब 15 गोलियां चलाईं, जिससे पूर्व प्रधान की मौके पर ही मौत हो गई. हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुट गई है.
जाड़ौल के पूर्व ग्राम प्रधान संजीव को बाइक सवार हमलावरों ने फिल्मी अंदाज में गोलियों से भून दिया. हादसे के दौरान पूर्व प्रधान अपनी ब्रेजा गाड़ी में सवार थे. जैसे ही वह कोतवाली देहात के यमुनापुरम मेन रोड पर पहुंचे तो अज्ञात हमलावरों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग करनी शुरू कर दी. गोली लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के आला अधिकारी और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.