उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: पीएम रिपोर्ट में खुलासा, दो दिन पुराना था पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि का शव - bulandshehar police

बुलंदशहर में सपा के पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उनके आवास से शव मिला था. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है. रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शव दो दिन पुराना है और मौत का कारण जानने के लिए शव का विसरा फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.

पीएम रिपोर्ट में खुलासा दो दिन पुराना था शव.

By

Published : May 28, 2019, 10:40 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में पूर्व सांसद कमलेश वाल्मीकि का सोमवार को संदिग्ध परिस्थितियों में उनके आवास से शव बरामद किया गया था. पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शव दो दिन पुराना है. साथ ही रिपोर्ट में यह भी खुलासा हुआ है कि उनके शरीर पर कोई चोट का निशान भी नहीं पाया गया. फिलहाल मौत की वजह जानने के लिए विसरा फोरेंसिक लैब भेजा गया है.

पीएम रिपोर्ट में खुलासा दो दिन पुराना था शव.

क्या है मामला

  • जिले से समाजवादी पार्टी की टिकट पर 2009 में संसद पहुंचने वाले कमलेश वाल्मीकि का शव सोमवार को उनके घर पर मिला था.
  • पोस्टमार्टम डॉक्टरों के एक पैनल से कराया गया. इसमें उनके शरीर पर कोई भी चोट का निशान नहीं पाया गया है.
  • पीएम रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि शव दो दिन पुराना है और मृत्यु का सही कारण जानने के लिए शव विसरा फॉरेंसिक लैब भेजा गया है.

कमलेश वाल्मीकि जिले के खुर्जा नगर में मोहल्ला बुर्ज उस्मान में रहते थे और सोमवार को अचानक परिवार के ही सदस्यों के जरिये पुलिस को सूचना दी गई थी कि कमलेश वाल्मीकि का शव उनके मकान में है. इसी सूचना पर तत्काल सीओ खुर्जा और प्रभारी निरीक्षक खुर्जा नगर पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे थे. शव को कब्जे में लिया गया था और साक्ष्य संकलन के लिए फॉरेंसिक टीम को बुला कर घटनास्थल की छानबीन कर फोटोग्राफी भी कराई गई थी.

परिजनों द्वारा जानकारी दी गई थी कि बीते शनिवार को कमलेश वाल्मीकि पत्नी सविता और इकलौते पुत्र वासु को अपनी ससुराल छोड़कर आए थे. शनिवार देर रात वह अपने घर में सोने चले गए थे. रविवार को भी वह घर से बाहर नहीं निकले थे. जब सोमवार शाम तक भी पूर्व सांसद अपने घर से बाहर नहीं आए तो उनके भाई मुकेश और अन्य परिजन घर पर पहुंचे. परिजनों ने बताया था कि उन्होंने पहले आवाजें लगाईं, लेकिन जब कोई रिस्पांस नहीं मिला तो घर के दोनों मुख्य गेट तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अंदर एक कमरे में कमलेश वाल्मीकि का शव एक चारपाई पर पड़ा हुआ था.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details