बुलंदशहर:खुर्जा के पूर्व विधायक होराम सिंह के पुत्र ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पूर्व विधायक के बेटे महेश सिंह की आत्महत्या का कारण गृहक्लेश बताया जा रहा है. भाजपा से दो बार विधायक रहे होराम सिंह के परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
खुर्जा के पूर्व विधायक के बेटे ने की आत्महत्या - mahesh singh
बुलंदशहर स्थित खुर्जा के पूर्व विधायक होराम सिंह के पुत्र ने अपने घर में खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. पूर्व विधायक के बेटे महेश सिंह की आत्महत्या का कारण गृहक्लेश बताया जा रहा है.
![खुर्जा के पूर्व विधायक के बेटे ने की आत्महत्या पूर्व विधायक के बेटे महेश सिंह.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-9542300-505-9542300-1605337748100.jpg)
पूर्व विधायक के बेटे महेश सिंह.
खुर्जा के पूर्व विधायक होराम सिंह का बेटा महेश सिंह नोएडा में रहकर व्यवसाय करता था. शनिवार सुबह खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के गांव किला मेवई में अपने आवास पर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद त्योहार के दिन पूर्व विधायक के घर मातम पसरा हुआ है. बता दें कि होराम सिंह एक बार जेवर और एक बार बसपा से खुर्जा के विधायक रह चुके हैं.