उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पूर्व MLA गुड्डू पंडित ने फरसा से काटा जन्मदिन का केक, उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां - जन्मदिन पर समर्थकों ने उड़ाई सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में विधायक रह चुके भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने देर रात अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन मनाया. इस दौरान समर्थकों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. साथ ही नाइट कर्फ्यू के बावजूद देर रात में जमकर नारेबाजी की.

violation of social distancing
सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.

By

Published : Jul 10, 2020, 1:33 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर:कोरोना वायरस की वजह से देश भर में अनलॉक 2 इन दिनों जारी है. शासन-प्रशासन की ओर से लोगों को सजग रहने के लिए जागरूक किया जा रहा है. ऐसे में जिले के डिबाई विधानसभा से दो बार विधायक रह चुके भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने देर रात अपने समर्थकों के साथ अपना जन्मदिन का केक काटा. इसको लेकर कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बता दें कि उनके समर्थक नाइट कर्फ्यू के बावजूद नारेबाजी करते दिखाई दिए. विधायक ने अपने जन्मदिन का केक फरसे से काटा.

सोशल डिस्टेंसिंग का उल्लंघन.

जिले में नाइट कर्फ्यू में पूर्व विधायक भगवान शर्मा उर्फ गुड्डू पंडित ने फरसे से केक काटकर अपना जन्मदिन मनाया है. दरअसल 10 जुलाई यानी पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का जन्मदिन है. ऐसे में उनके आवास पर रात्रि में जमकर उनके समर्थकों ने हो-हल्ला किया, साथ ही नारेबाजी की. नाइट कर्फ्यू के बावजूद विधायक के समर्थक कई गाड़ियों पर सवार होकर आए और जमकर नारेबाजी की. वहीं पूर्व विधायक पर लॉकडाउन लगने के बाद से अब तक कोरोना काल में लॉकडाउन का उल्लंघन करने को लेकर 7 एफआईआर दर्ज अलग-अलग थाना क्षेत्रों में हो चुकी हैं.

बता दें कि पूर्व विधायक गुड्डू पंडित का दिल्ली-शिकारपुर बाइपास के पास स्थित आवास है. उन्होंने अपने आवास पर ही अपने समर्थकों के साथ फरसे से केक काटा. इस दौरान न तो किसी ने मास्क लगाया था और न ही कोई सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करता दिखाया गया. वहीं इस बारे में जब पूर्व विधायक गुड्डू पंडित से बात करने की कोशिश की, तो उनके प्रतिनिधि के तौर पर जिम्मेदारी निभा रहे अमित पांडे ने बताया कि विधायक गुड्डू पंडित का जन्मदिन है और यह सभी समर्थक ग्रेटर नोएडा, नोएडा से उनके आवास पर रात्रि में पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि विधायक अपने आवास पर आराम कर रहे थे, लेकिन जब समर्थक नहीं माने तो विधायक को नीचे उतरकर आना पड़ा.

उन्होंने बताया कि इस दौरान विधायक खुद गमछा लिए हुए थे, लेकिन कार्यकर्ता उत्साहित थे और वह मास्क नहीं लगा रहे थे. हालांकि विधायक के प्रतिनिधि ने कहा कि विधायक ने उन्हें मास्क लगाने के बारे में कहा था. गौर करने वाली बात यह है कि जहां देश भर में कोरोना वायरस की वजह से अनलॉक 2 जारी है, ऐसे में पूर्व विधायक के आवास पर नोएडा और ग्रेटर नोएडा से लोग जन्मदिन मनाने रात्रि में पहुंच जाते हैं और जमकर वहां हो-हल्ला करते हैं. इस मामले को ध्यान में रखते हुए यह कहा जा सकता है कि पुलिस की पट्रोलिंग में कहीं न कहीं चूक है, जिसके कारण दिल्ली-शिकारपुर बाईपास पर लोग जमकर नारेबाजी करते नजर आए.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details