उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

होली से पहले फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने की छापेमारी, कई नमूने जब्त

होली के मद्देनजर पूरे प्रदेश में खाद्य विभाग नकली और मिलावटी खाद्य पदार्थ बेचने वालों पर कार्रवाई कर रहा है. इसी के तहत बुलंदशहर, बरेली और चंदौली में कई खाद्य की दुकानों पर टीम ने छापामारी की और नमूने संग्रहित करके जांच के लिए भेज दिए हैं.

मिल्क पाउडर का नमूना जब्त.
मिल्क पाउडर का नमूना जब्त.

By

Published : Mar 21, 2021, 5:00 PM IST

Updated : Mar 21, 2021, 7:31 PM IST

बुलंदशहर: जिले में होली से पूर्व फूड सेफ्टी टीम ने इंडियन पोटाश लिमिटेड आईपीएल पर छापेमारी की है. खाद विभाग की टीम दोपहर करीब 1 बजे सिकंदराबाद इंडस्ट्री एरिया में पहुंची. टीम ने नगर की चार मिठाइयों की दुकानों में भी छापेमारी की और मिठाइयां, पनीर आदि के नमूने भी लिए. टीम ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित मिल्क प्रोडक्ट बनाने वाली फैक्ट्री में एक्सपायरी दूध पाउडर के 45 पैकेट जब्त किए हैं. बता दें कि टीम ने करीब डेढ़ घंटे तक फैक्ट्री में जांच पड़ताल की और मिल्क पाउडर के नमूनों को अपने साथ लेकर रवाना हो गई.

मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी कुमार मनोज कुमार ने बताया कि होली के मद्देनजर खाद्य सामग्री बेचने और बनाने वाले संस्थानों का निरीक्षण किया गया था. होली तक लगातार निरीक्षण जारी रहेगा.

रंगीन कचरी सप्लाई करने की थी तैयारी
बरेली में फूड विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संजय पाण्डेय को सूचना मिली कि बरेली के वीर सावरकर नगर में रंगीन कचरी बनाई जा रही है. जिसके बाद फूड विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर संजय पांडे और अभिहित अधिकारी धर्मराज मिश्रा ने अपनी टीम के साथ कचरी बनाने वाले कारखाने में छापा मारा. जहां मैदा में रंग मिलाकर कचरी को तैयार किया जा रहा था. कारखाने में फूड विभाग की टीम को देखकर अफरा-तफरी मच गई. टीम को जांच में 1529 किलोग्राम रंगीन कचरी बनकर तैयार मिली, जिसे टीम ने जब्त कर लिया. फूड विभाग की टीम ने रंगीन कचरी के सैंपल लेकर जांच के लिए लैब भेज दिए हैं.

फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने की छापेमारी

अलग-अलग जगह से लिए गए 12 नमूने
होली के मद्देनजर खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन टीम चन्दौली में मिलावटी खाद्य एवं पेय पदार्थो के विक्रय पर प्रभावी रोकथाम के उद्देश्य से अभियान चला रही है. इसी क्रम में चंदौली के विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर नमूने लिए. खाद्य और औषधि विभाग की तीन टीमों ने किदवई नगर से 4 नमूने लिए जिसमें सेंवई, मसाला, आरारोट, नमकीन शामिल थी. इसके अलावा कांटा में 3 नमूने लिए जिसमें छेना, मिल्क केक और बबुरी से दूध के नमूने, चकिया से 3 नमूने लिए जिसमें पनीर, सत्तू, सेंवई शामिल था. इस तरह कुल 12 नमूने संग्रहित करके खाद्य प्रयोगशाला को जांच के लिए भेजे गए. जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत विधिक कार्रवाई की जाएगी.

फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने की छापेमारी

शराब की दुकानों पर भी हुई छापेमारी
बहराइच में एसडीएम महसी एसएन त्रिपाठी ने रविवार को होली के त्योहार के मद्देनजर शराब की दुकानों पर छापेमारी की. टीम ने छापेमारी करके शराब के स्टॉक और अभिलेखों का निरीक्षण किया. एसडीएम ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि दुकान के आस पास अराजकता बिल्कुल न फैलने पाए. शराब की दुकानें सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक निर्धारित समयानुसार ही खुलेंगी और बंद होंगी. उन्होंने देशी शराब की दुकान पर साफ-सफाई रखने के भी निर्देश दिए. साथ ही दुकान पर बैठाकर शराब न पीने के निर्देश के साथ दुकान पर जमावड़ा न लगाने के भी निर्देश दिए.

शराब की दुकानों पर भी हुई छापेमारी
Last Updated : Mar 21, 2021, 7:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details