बुलंदशहर: फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने शनिवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए कोतवाली नगर क्षेत्र अंतर्गत देवीपुरा फर्स्ट काली मंदिर के पास से एक गोदाम में भारी मात्रा में रखी प्रतिबंधित पॉलीथिन को जप्त कर लिया. विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जब पड़ताल शुरू की तो सभी भौचक्के रह गए. गोदाम से लाखों की कीमत की करीब डेढ़ टन पॉलीथिन मिली.
बुलंदशहर: फूड सेफ्टी विभाग की बड़ी कार्रवाई, गोदाम से बरामद की डेढ़ टन प्रतिबंधित पॉलीथिन - action against polythene in bulandshahar
बुलंदशहर जिले में फूड सेफ्टी विभाग की टीम ने साल की सबसे बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित पॉलीथिन की बड़ी खेप नगर क्षेत्र में पकड़ी है. एक गोदाम में करीब डेढ़ टन पॉलीथिन रखी थी, जिसे आज नगर पालिका और जीएसटी की टीम ने जब्त कर कार्रवाई शुरू कर दी.
गोदाम से बरामद की डेढ़ टन प्रतिबंधित पॉलीथिन.
बाद में नगर पालिका की टीम और जीएसटी की टीम को सूचना दी गई और तीनों टीमों ने मौके पर पहुंच कर तमाम कार्यवाई करते हुए गोदाम के मालिक पर मोटा जुर्माना भी लगाया. इस कार्यवाई को बुलंदशहर में इस साल की अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई मानी जा रही है. इतनी बड़ी मात्रा में पॉलीथिन मिलने के बाद से बाजार में भी हडकंप मचा हुआ है.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST