उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आजादी का अमृत महोत्सव: CISF इकाई SSG ने किया फ्लैग ऑफ समारोह कार्यक्रम का आयोजन - बुलंदशहर ताजा खबर

बुलंदशहर में गुरुवार सुबह 7 बजे काला आम चौराहे पर सीआईएसएफ इकाई एसएसजी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्लैग ऑफ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

CISF इकाई SSG ने किया फ्लैग ऑफ समारोह कार्यक्रम का आयोजन
CISF इकाई SSG ने किया फ्लैग ऑफ समारोह कार्यक्रम का आयोजन

By

Published : Sep 30, 2021, 10:20 AM IST

बुलंदशहर: जिले में गुरुवार को सुबह 7 बजे काला आम चौराहे पर सीआईएसएफ इकाई एसएसजी ने आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्लैग ऑफ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया. इस मौके पर सदर विधायक सहित जिले तमाम अधिकारी मौजुद रहे. बता दें कि आजादी की 75 वीं वर्षगांठ को इस वर्ष भारत सरकार द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है.

CISF इकाई SSG द्वारा आज़ादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्लैग ऑफ समारोह
जिले में गुरुवार सुबह 7 बजे काला आम चौराहे पर सीआईएसएफ इकाई एसएसजी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत फ्लैग ऑफ समारोह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस क्रम में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई नई दिल्ली के दिशा निर्देश अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. औद्योगिक सुरक्षा बल की एक साइकिल रैली का आयोजन किया गया, जो बुलंदशहर से चलकर 2 अक्टूबर को राजघाट दिल्ली पहुंचेगी.

CISF इकाई SSG ने किया फ्लैग ऑफ समारोह कार्यक्रम का आयोजन

इसे भी पढ़ें-भाईचारा सम्मेलन में रालोद नेता बोले- भाजपा ने कुशासन की सारी हदें पार कर दी

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल इकाई एसएसजी ग्रेटर नोएडा की तरफ से गुरुवार को काला आम बुलंदशहर पर फ्लैग ऑफ समारोह के शुभ अवसर पर कार्यक्रम में विधायक उषा सिरोही, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार, एडीएम प्रशासन सिटी मजिस्ट्रेट सहित भाजपा के कार्यकर्ता शामिल रहे. आयोजकों ने बताया कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवाओं में शारीरिक गतिविधियों के प्रति उत्साहित करना और उन्हें आजादी के मूल्यों का आत्मसात करना है.

साइकिल रैली का आयोजन

ABOUT THE AUTHOR

...view details