सुलह-समझौता कराकर 5 दंपति को भेजा साथ - 61 विवाद सुलझाए गए
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जिला विधिक सेवा अधिकरण की ओर से न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया. इसमें 5 दंपतियों को सुलह-समझौता कराकर साथ भेजा गया.
बुलंदशहर:जिला विधिक सेवा प्रधिकरण की ओर जिला न्यायालय में लोक अदालत का आयोजन किया गया. इसमें पारिवारिक न्यायालय के सुलह-समझौते के आधार पर 61 वादों को निस्तारण कराया गया. अलग-अलग रह रहे पांच दंपती को साथ भेजा गया.
61 विवाद सुलझाए गए
प्राधिकरण के सचिव अशोक कुमार सिंह ने बताया कि लोक अदालत में परिवार न्यायालय के प्रधान न्यायधीश हरकेश कुमार के निर्देशन में 64 पारिवारिक विवादों की सुनवाई हुई. इनमें सुलह-समझौते के आधार पर 61 विवाद सुलझाए गए. अपर न्यायधीश पारिवारिक न्यायालय प्रथम मनराज सिंह, द्वितीय सोनिका चौधरी, तृतीय श्वेता वर्मा ने पांच विवादों को निस्तारित कराया और पति-पत्नी को साथ भेजा. उन्होंने बताया कि लोक अदालत में जिला जज डॉ. अजय कृष्ण विश्वेश का विशेष सहयोग रहा.