उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

3 प्रधानी पद के प्रत्याशियों सहित पांच आरोपी शराब तस्करी में गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत पुलिस ने मतदाताओं को बांटने के लिए लाई जा रही अवैध शराब की खेप बरामद की है. पुलिस ने इस संबंध में 5 लोगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से एक कार भी बरामद की है.

3 प्रधानी पद के प्रत्याशियों सहित पांच आरोपी शराब तस्करी में गिरफ्तार
3 प्रधानी पद के प्रत्याशियों सहित पांच आरोपी शराब तस्करी में गिरफ्तार

By

Published : Apr 11, 2021, 8:24 PM IST

बुलंदशहर : थाना अहमदगढ़ की पुलिस ने मतदाताओं को बांटने के लिए ले जाई जा रही शराब की खेप बरामद की है. बताया जाता है कि अहमदगढ़ थाना क्षेत्र की पुलिस वाहन चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान मुखबिर की सूचना पर एक वैगन-आर कार को चेकिंग के लिए रोका गया. चेकिंग के दौरान उसमें से 2 पेटी और 42 पव्वे शराब के बरामद किए गए.

इसे भी पढ़ें :पूर्व सैनिक की जमीन पर भू-माफिया का कब्जा, न्याय की आस में भटक रहा परिवार

5 लोग को गिरफ्तार किया

पुलिस ने कार सवार 5 लोगों गौरव, मणिकांत, शिवम, यतेंद्र और विशाल को गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने पुलिस की पूछताछ में बताया कि चुनाव में मतदाताओं को बांटने के लिए शराब लेकर आए थे.

पुलिस ने पांचों आरोपियों के खिलाफ शराब तस्करी की धारा में मुकदमा दर्ज किया है. आरोपियों के कब्जे से एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है.

प्रधानी का चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे थे तीन आरोपी
पुलिस सूत्रों की माने तो गिरफ्तार आरोपियों में तीन प्रत्याशी भी हैं जो प्रधान पद के लिए चुनाव लड़ने की तैयारी कर रहे हैं. उधर, जनपद में लगातार पुलिस अवैध शराब बरामद कर रही है. तस्करों को गिरफ्तार कर जेल भेज रही है.

इसके बावजूद तस्कर शराब तस्करी से बाज नहीं आ रहे हैं. शराब पकड़ने वाली टीम में अहमदगढ़ के सब इंस्पेक्टर राम गोपाल, सब इंस्पेक्टर लाल सिंह, हेड कांस्टेबल अनिल एवं रोहित कुमार शामिल रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details