बुलंदशहर: जहांगीराबाद थाना क्षेत्र की एक दुष्कर्म पीड़िता की दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल में इलाज के दौरान मंगलवार को मौत हो गई थी. वहीं मामले की जानकारी होने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार और एसएसपी संतोष कुमार सिंह बुधवार को मृतका के गांव पहुंचे. अधिकारियों ने मृतका के परिजनों से बात कर परिवार को सुरक्षा देने की बात कही है.
जानकारी देते एसएसपी संतोष कुमार सिंह. दरअसल, जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में रेप पीड़ित को जिंदा जलाकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने अब तक कुल पांच नामजद आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि दो अभी भी फरार हैं. बुधवार को डीएम और एसएसपी पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे और परिवार को न्याय दिलाने का भरोसा दिया. बता दें कि थाना क्षेत्र के एक गांव में बीते 15 अगस्त को एक किशोरी के साथ रेप की घटना सामने आई थी. इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था.
वहीं बीते 17 नवंबर को पीड़ित परिजनों पर आरोपी पक्ष की तरफ से फैसले का दवाब बनाया गया. मृतका के परिजनों का आरोप है कि फैसला न करने पर आरोपी पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मिट्टी का तेल छिड़क कर पीड़िता को जिंदा जला दिया. वहीं गंभीर रूप से झुलसी पीड़िता को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया.
बताया जा रहा है कि पीड़िता 90 प्रतिशत जल चुकी थी. जिला अस्पताल में इलाज के बाद पीड़िता को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल रेफर कर दिया गया था, जहां उसने मंगलवार देर शाम अंतिम सांस ली. मृतका की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. बुधवार शाम तक मृतका का शव दिल्ली से गांव पहुंचने की उम्मीद है.
इस मामले में सात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. पुलिस ने पांच आरोपियों बीर सिंह, बदन सिंह, बनवारी, जसवंत और गौतम को किया गिरफ्तार कर लिया है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह का कहना है कि इस मामले के दो अन्य आरोपी संजय और काजल को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.