बुलंदशहरः जिले में ब्लैक फंगस (black fungus) से पहली मौत होने का मामला सामने आया है. मंगलवार को चार लोगों में फंगस की पुष्टि हुई थी. इनमें से एक मरीज ने नोएडा के एक अस्पताल में दम तोड़ दिया. मरीज गुलावठी का रहने वाला था.
चार लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि
जनपद में मंगलवार को लखनऊ से आई रिपोर्ट के बाद चार लोगों में ब्लैक फंगस की पुष्टि हुई थी. हालांकि चारों का उपचार जिले से बाहर के अस्पतालों में उपचार चल रहा था. इन चार मरीजों में एक महिला भी शामिल है. डिबाई निवासी एक मरीज का आगरा, कसेरकलां की रहने वाली महिला का हापुड़ तो लखावटी के युवक का मेरठ में उपचार चल रहा है. वहीं गुलावठी क्षेत्र के 49 साल के ग्रामीण में 15 दिन पूर्व कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई थी. उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 18 मई को रिपोर्ट निगेटिव आई गई थी, लेकिन इसी दौरान वह ब्लैक फंगस संक्रमण की चपेट में आ गए थे. ग्रामीण का उपचार नोएडा के कैलाश अस्पताल में चल रहा था. परिजनों ने बताया कि आक्सीजन लेवल लगातार गिरने से उपचार के दौरान मौत हो गई.