बुलंदशहर: कोतवाली नगर क्षेत्र में एक चिकन शॉप पर चिकन की क्वालिटी को लेकर ग्राहक और होटल कर्मचारियों के बीच मारपीट हो गई. मामला 11 फरवरी की रात का है. मारपीट बढ़ता देख ग्राहक ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से आत्मरक्षा के लिए हवाई फायर कर दिया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ युवकों को हिरासत में ले लिया.
चिकन की क्वालिटी को लेकर फायरिंग, पुलिस ने मामला किया दर्ज - bulandshahr beating news
बुलंदशहर में चिकन की क्वालिटी को लेकर शॉप में काम करने वाले और एक ग्राहक के बीच मार-पीट शुरू हो गई. जिसके बाद ग्राहक ने आत्मरक्षा के लिए हवा में फायरिंग कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्राहक के सिर पर किए वार
नगर कोतवाली क्षेत्र की चिकन शॉप में बीती रात लगभग 11:30 बजे प्रशांत कुमार नामक युवक चिकन खाने आया था. चिकन की क्वालिटी में कुछ खराबी होने के कारण वह प्लेट लेकर काउंटर पर गया. इस दौरान उसकी होटल कर्मचारी और होटल मालिक के साथ कहासुनी हो गई. इसके बाद वाद-विवाद बढ़ता गया और मारपीट शुरू हो गई. मारपीट शुरू हो जाने के बाद ग्राहक प्रशांत कुमार ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से हवाई फायर कर दिया. इसके बाद कर्मचारियों ने लोहे की रॉड से उसके सिर पर वार कर दिए. घटना की जानकारी पुलिस को दी गई. ग्राहक प्रशांत कुमार की शिकायत पर दो नामजद व 10 अज्ञात के विरुद्ध धाराओं में कोतवाली नगर में मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.