उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोरमा न मिलने पर तिलमिलाए युवकों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग, होटल मालिक का भतीजा घायल - bulandsahar crime news

बुलंदशहर सिकंदराबाद नगर के होटल में कोरमा के विवाद ने बवाल करा दिया. कोरमा ना मिलने पर युवकों ने होटल पर की कई राउंड फायरिंग. फायरिंग के दौरान होटल मालिक दानिश के भतीजे को जांघ में लगी गोली. 25 से अधिक की संख्या में थे हमलावर.

ETV Bharat
युवकों ने होटल पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

By

Published : Feb 28, 2022, 10:46 AM IST

बुलंदशहरःजिले के सिकंदराबाद थाना क्षेत्र में कोरमा के विवाद ने बवाल करा दिया. जहां होटल पहुंचे युवकों ने जमकर तोड़फोड़ की. दरअसल कोरमा नहीं मिलने पर युवक अभद्रता पर उतर आए. होटल में तोड़फोड़ के बाद युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. पुलिस मामले की जांच कर रही है. दरअसल इन दिनों महाशिवरात्रि के चलते मीट की दुकानें बंद हैं.

मामला बुलंदशहर सिकंदराबाद नगर के मोहल्ला चौधरी वाडा का है. जहां दानिश का होटल है. जिले में कावंड़ यात्रा के चलते पुलिस प्रशासन ने मीट की सभी दुकानों और होटलों को बंद करा रखा है.

यह भी पढ़ें- युवती ने नायब तहसीलदार को तहसील में जमकर पीटा, मैट्रिमोनियल साइट से हुई थी दोस्ती


होटल मालिक दानिश ने बताया कि दोपहर बाइक पर दो युवक होटल में खाना खाने के लिए आए. उन्होंने कोरमा की डिमांड की. पुलिस का हवाला देते हुए दानिश कोरमा न होने और कढ़ी चावल या सब्जी होने की बात कही. इस बात पर युवकों ने अभद्रता की. कुछ देर बाद ही युवक अपने अन्य साथियों के साथ होटल पहुंचे और लाठी-डंडों से तोड़फोड़ करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.

फायरिंग के दौरान दानिश के भतीजे अतीक पुत्र अब्दुल वहीद कुरैशी को जांघ में गोली लग गई. यही नहीं फायरिंग के दौरान होटल में लगी एलसीडी, फ्रिज समेत आसपास गोलियों के निशान मिले हैं. सूचना के बाद मौके पर पुलिस भी पहुंच गई. मामले की जांच की जा रही है. आरोपित युवकों को तलाशा जा रहा है.

घायल युवक को उपचार के लिए अस्पताल भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. पीड़ित पक्ष ने हमलावरों की संख्या 25 से अधिक बताई है. आसपास के लोगों ने कई राउंड फायरिंग होने की बात कही है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details