उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: अरनिया हाईवे पर केमिकल के खाली टैंकर में लगी आग

अरनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर केमिकल के खाली टैंकर में आग लगने का मामला सामने आया है. हालांकि जानकारी पाकर फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया.

By

Published : Jan 27, 2021, 7:34 PM IST

अरनिया हाईवे पर केमिकल के खाली टैंकर में लगी आग
अरनिया हाईवे पर केमिकल के खाली टैंकर में लगी आग

बुलंदशहर:जिले केअरनिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हाईवे पर केमिकल के खाली टैंकर में आग लगने से हड़कंप मच गया. इस दौरान ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई.जानकारी पाकर मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

दरअसल,बुधवार को खुर्जा की ओर से देर शाम केमिकल का खाली टैंकर अलीगढ़ जा रहा था. हाईवे पर गांव रुकनपुर के निकट अचानक टैंकर में आग लग गई. इसकी जानकारी होने के बाद चालक ने टैंकर को सड़क किनारे रोक दिया और कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. साथ ही हाईवे पर एक तरफ के वाहनों का संचालन बंद कराया. मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक टैंकर पूरी तरह से जल चुका था. टैंकर में आग लगने का कारण शार्ट-सर्किट बताया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details