उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: दो ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग - बुलंदशहर पुलिस

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले में सलेमपुर थाना क्षेत्र में दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. इस दौरान ट्रकों में आग लग गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों ट्रकों के ड्राइवर और क्लीनर को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाला.

तेज रफ्तार ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग.
तेज रफ्तार ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग.

By

Published : May 15, 2020, 2:41 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र में दो ट्रकों में भिड़ंत हो गई. इसके बाद पास में खड़े विद्युत लाइन के पोल से टकराने पर दोनों ट्रकों में भीषण आग लग गई. हालांकि पुलिस की सूझबूझ के चलते दोनों ट्रकों के ड्राइवर और क्लीनर को कड़ी मशक्कत के बाद सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया.

जिले के सलेमपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिट्टा में शुक्रवार तड़के करीब 3:30 बजे दो तेज रफ्तार ट्रक आपस में भिड़ गए. इस दौरान ट्रक बिजली के पोल से टकराए और विद्युत लाइन टूट गई. कुछ देर बाद विद्युत लाइन के तारों से दोनों ट्रकों में आग लग गई. एक ट्रक में आटे की बोरियां लदी हुई थीं, जबकि दूसरे ट्रक में प्लास्टिक का दाना लदा हुआ था.

मौके पर पहुंची पुलिस.

आग लगने की जानकारी स्थानीय सलेमपुर थाना क्षेत्र के L-1 जेपी हॉस्पिटल के पास खड़ी पीआरवी को हुई. पुलिस ने आनन-फानन में मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद ट्रकों में फंसे चालक और क्लीनर को बाहर निकाला. इस दौरान फायर ब्रिगेड को भी पुलिस ने सूचित किया.

इस बारे में सीओ शिकारपुर गोपाल सिंह ने बताया कि इस मामले की जानकारी जैसे ही पुलिस को लगी तत्काल दोनों ट्रकों के चालक और क्लीनर को सुरक्षित निकाला गया. दोनों ही ट्रकों के मालिकों को सूचना दे दी गई है.

ये भी पढ़ें-बुलंदशहर: डीएम रविंद्र कुमार ने प्रवासी मजदूरों के लिए की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details