बुलंदशहर: जिले के डिबाई कोतवाली थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर वर्मा होटल के पास एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. इस दौरान दो केमिकल टैंकर के फटने से भगदड़ गई. दमकल गाड़ियों ने मौका रहते आग पर काबू पा लिया. इस दौरान एसएसपी संतोष कुमार सिंह भी मौके पर मौदूज रहें.
केमिकल फैक्ट्री में लगी भीषण आग - Fire broke out in Chemical factory
बुलंदशहर में गुरुवार की रात करीब 10 बजे एक केमिकल फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया है. नगर पालिका के टैंकर को भी आग बुझाने के कार्य में लगाया गया था.
दमकल गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
पुलिस ने घटनास्थल के कई मीटर दूरी तक आम लोगों को हटा दिया था. एहतियात के तौर पर स्वास्थ्य विभाग की कई एंबुलेंस मौके पर मौजूद रही. मौजूद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मोनिका सिंह, तहसीलदार राजकुमार भास्कर, क्षेत्राधिकारी वंदना शर्मा, कोतवाली प्रभारी दिलीप कुमार सिंह के साथ आस-पास के थानों की पुलिस बल भी मौजूद रही. सिविल डिफेन्स कोर नरौरा डिबाई के लगभग 15 वालिएंटर्स भी आग बुझाने में लगे रहे.
Last Updated : Feb 12, 2021, 5:23 AM IST