बुलंदशहर: जिले के गुलावठी थाना क्षेत्र में मेरठ-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर नीलगाय से अचानक चलती कार टकरा गई, जिसके बाद अचानक उसमें आग लग गई. कार चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए कार से कूद कर जान बचाई. मौके पर बुलाई गई फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया. हालांकि कार जलकर पूरी तरह से खाक हो गई.
बुलंदशहर: नीलगाय से टकराई कार, बनी आग का गोला - उत्तर प्रदेश समाचार
उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में आगरा-मेरठ नेशनल हाईवे पर एक कार नीलगाय से टकरा गई, जिसके बाद चालक ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. कार को दोबारा स्टार्ट करते समय उसमें आग लग गई.
कार में लगी आग.
अलीगढ़ के रहने वाले एक्सपोर्ट के कारोबारी अवनींद्र सिंह रुड़की जा रहे थे. अवनींद्र सिंह की मानें तो कार के आगे अचानक एक नीलगाय आकर टकराई और उसके बाद जैसे ही उन्होंने कार स्टार्ट की कार को आग की लपटों ने घेर लिया, जिससे हाईवे पर यातायात बाधित हो गया. हालांकि पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड की गाड़ी बुलवाकर आग पर काबू पाया.
इसे भी पढ़ें:-यूपी में पुलिस कमिश्नरी सिस्टम लागू करने पर सीएम योगी ने दी सहमति, जल्द आ सकता है प्रस्ताव
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST