बुलंदशहर:जिले में हुए पथराव और आगजनी की घटना के बाद पुलिस हरकत में आ गई है. यहां ऐसे लोगों को चिन्हित किया जा रहा है, जो इस पूरे हिंसा के घटनाक्रम में धारा 144 के उल्लंघन में शामिल हैं. करीब 700 से 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. वहीं 25 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई गई है, जबकि कोतवाली देहात की सरकारी गाड़ी जलाने पर और क्षति पहुंचाने पर एफआईआर दर्ज की गई है. एसएसपी जिले भर में गश्त कर रहे हैं.
- शनिवार सुबह से ही जिले में जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद है.
- एसएसपी, डीएम, एडीएम प्रशासन, एसपी सिटी अलग-अलग इलाकों में गश्त कर रहे हैं.
- चौकी प्रभारी ने भी धारा 144 का उल्लंघन करने और उपद्रव करने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है.
- करीब 700 से 800 अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.