बुलन्दशहर:जिले के खुर्जा में अधिशासी अभियंता द्वारा टीमें बनाकर विद्युत चोरी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी सिलसिले में टीम ने नगर के कई इलाकों में छापेमारी की, जहां 135 विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गयी हैं. चौंकाने वाली बात तो यह है कि इनमें 50 से अधिक ऐसे मामले हैं जो कि पूर्व में भी विद्युत चोरी करते पकड़े जा चुके हैं.
बुलन्दशहर: विद्युत चोरी मामले में 135 के खिलाफ FIR दर्ज - बुलन्दशहर में विद्युत चोरी मामले में 135 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
बुलन्दशहर जिले के खुर्जा में अधिशासी अभियंता द्वारा विद्युत चोरी कर रहे लोगों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान में टीम ने नगर के कई इलाकों में छापेमारी की, जहां 135 विद्युत चोरी की एफआईआर दर्ज कराई गयी है.
विद्युत चोरी मामले में 135 के खिलाफ एफआईआर दर्ज
अधिशासी अभियंता महेश उपाध्याय ने बताया कि बुलंदशहर के खुर्जा नगर में बिजली विभाग द्वारा की गई छापेमार कार्रवाई में 50 से अधिक ऐसे कनेक्शन पाए गए, जिन पर डायरेक्ट बिजली चोरी की जा रही थी. इस तरह से बिजली चोरी करने वाले उपभोक्ताओं के खिलाफ 135 मुकदमे दर्ज कराए गए हैं. 135 में 43 ऐसे कनेक्शन हैं जिनके पूर्व में बिजली चोरी के मामलों में कार्रवाई करते हुए उनके कनेक्शन्स काट दिए गए थे और वर्तमान में भी वहां बड़े पैमाने पर चोरी की जा रही थी.
Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST