उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धरना देने पर भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष सहित कई के खिलाफ रिपोर्ट - बुलंदशहर किसानों पर एफआईआर

बुलंदशहर में भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बब्बन चौधरी सहित पुलिस ने पांच नामजद और 40 से 45 अज्ञात किसानों पर एफआईआर दर्ज की गई है. किसानों ने तीन दिन पहले कोतवाली का घेराव किया था.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jun 19, 2021, 7:28 PM IST

बुलंदशहर: भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष बब्बन चौधरी सहित पुलिस ने पांच नामजद और 40 से 45 अज्ञात किसानों पर एफआईआर दर्ज की है. तीन दिन पहले खुर्जा कोतवाली का किसानों ने घेराव किया था. धारा 341, 188, 269, 270, 3 और 4 में एफआईआर दर्ज की गई है.

यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम बनने का सपना देख रहे एके शर्मा को यूपी भाजपा ने बनाया उपाध्यक्ष

खुर्जा थाना कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत 2 दिन पूर्व मांगों को लेकर कोतवाली परिसर में धरना प्रदर्शन और हंगामा करने वाले भारतीय किसान यूनियन जिलाध्यक्ष सहित किसानों के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है. पुलिस की इस कार्रवाई के बाद भाकियू अध्यक्ष ने गिरफ्तारी देने की बात कही है.

भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले काफी संख्या में किसान 16 जून को कोतवाली पहुंचे थे. विद्युत निगम, पुलिस प्रशासन के अधिकारियों और एसडीएम के आश्वासन के बाद किसान ज्ञापन सौंपकर रवाना हो गए थे. मामले में पुलिस ने भाकियू जिलाध्यक्ष बब्बन चौधरी, विकास चौधरी, सुदेश, सुहेब केदार सहित अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट कर ली है. ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को कोतवाली के गेट और संगणक में खड़ा करके मार्ग अवरुद्ध करने, कोरोना के नियमों का पालन नहीं करने, साथ ही थाने आने वाले फरियादियों की परेशानी को लेकर शिकायत की गई. भाकियू जिलाध्यक्ष ने कहा है कि वे पुलिस को गिरफ्तारी देने के लिए तैयार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details