बुलंदशहर: जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र में पुरानी रंजिश को लेकर दबंगों ने एक महिला को जिंदा जलाने की कोशिश की. फिलहाल पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस का कहना है कि जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये मामला जिले के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के गांव बालका का है. मिली जानकारी के मुताबिक, शुक्रवार को आरती अपने पति से मिलने के लिए जिला कारागार जा रही थी. इस दौरान गांव के तीन दबंगों ने उन्हें रास्ते में रोक लिया. इतना ही नहीं, दबंगों ने महिला के साथ मारपीट की और जबरन अपने साथ बाग में ले गए. बाग में दबंगों ने महिला के ऊपर पेट्रोल डालकर जिंदा जलाने का प्रयास किया, लेकिन माचिस नहीं मिलने के कारण आरोपी वारदात को अंजाम देने में कामयाब नहीं हो सके.