बुलंदशहर: जिले के छतारी में युवती से छेड़छाड़ के मामले में फैसला कराने को लेकर चल रही पंचायत में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. सूचना पर कई थानों की पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई और मामला शांत कराया. पुलिस ने मामले में 37 आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है, जबकि वर्तमान प्रधान समेत आठ लोगों को हिरासत में लिया है.
26 अप्रैल को हुई थी युवती से छेड़छाड़
मामला छतारी थाना क्षेत्र के एक गांव का है. बीती 26 अप्रैल को गांव के ही युवक ने एक युवती से छेड़छाड़ कर दी. पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत भी की गई थी. आरोप है कि चुनाव में व्यस्त होने के कारण पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया. जिसके बाद मंगलवार शाम को युवती और आरोपित युवक के पक्ष में आपसी समझौते के लिए गांव में पंचायत का आयोजन किया गया. पंचायत ने आरोपितों को पांच जूते मारने की सजा तय की. जिसको लेकर दोनों पक्ष के लोगों में कहासुनी हो गई.