उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: लॉकडाउन तोड़ने वालों पर हो रही कार्रवाई, अब तक 1217 लोगों पर FIR दर्ज

यूपी के बुलंदशहर में कोविड-19 की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह से सजग है. लॉकडाउन तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस यहां सख्त रुख अपना रही है. जिले में अभी तक 12 सौ से भी अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है.

लॉकडाउन तोड़ने वालों पर हो रही कार्रवाई.
लॉकडाउन तोड़ने वालों पर हो रही कार्रवाई.

By

Published : May 18, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 12 सौ से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त रुख भी अख्तियार कर रहा है.

बुलंदशहर पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. बुलंदशहर में पुलिस विभाग की तरफ से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों और वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. जनपद पुलिस ने अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों व शोरूम को खोलकर बैठने वाले दुकानदारों एवं अन्य के विरूद्ध अब तक पूरे जनपद में कुल 1217 अभियोग पंजीकृत किए हैं. इनमें 3911 अभियुक्तों को नामित किया गया है.

इसे भी पढ़ें-बुलंदशहर: बसों की किल्लत के चलते वैकल्पिक व्यवस्था होने तक रोके गए प्रवासी श्रमिक

जनपद में 8706 वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान भी किया गया है. जानकारी के मुताबिक जनपद पुलिस ने अब तक कुल 10 लाख 11 हजार रुपए शमन शुल्क वसूला है. वहीं पुलिस द्वारा कुल 509 वाहनों को सीज किया गया है. विभिन्न चौराहों और मार्गों पर 110 बैरियर और नाके बनाए गये हैं.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details