बुलंदशहर: जिले में अब तक लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 12 सौ से अधिक एफआईआर दर्ज हो चुकी है. वहीं कानून को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस और प्रशासन सख्त रुख भी अख्तियार कर रहा है.
बुलंदशहर पुलिस लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रही है. बुलंदशहर में पुलिस विभाग की तरफ से लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने पर दुकानदारों और वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है. जनपद पुलिस ने अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों व शोरूम को खोलकर बैठने वाले दुकानदारों एवं अन्य के विरूद्ध अब तक पूरे जनपद में कुल 1217 अभियोग पंजीकृत किए हैं. इनमें 3911 अभियुक्तों को नामित किया गया है.