बुलंदशहर: वैश्विक महामारी कोविड-19 की रोकथाम के लिए तमाम स्तर पर सरकारें प्रयत्नशील हैं. वहीं जिले में भी प्रशासन पूरी तरह से सजग है. लापरवाही बरतने वाले और नियम कायदों को तोड़ने वालों के खिलाफ पुलिस यहां सख्त रुख अपना रही है. अब तक 11 सौ से भी अधिक लोगों के खिलाफ एफआईआर जिले भर में दर्ज की गई हैं तो वहीं जुर्माने भी लोगों पर लगाए जा रहे हैं.
पुलिस लाॅकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने वाले दुकानदारों और वाहन चालकों के विरूद्ध लगातार कार्रवाई कर रही है. आपको बता दें कि जनपद पुलिस द्वारा अनावश्यक रूप से अपनी दुकानों को खोलकर बैठने वाले दुकानदारों एवं अन्य के विरूद्ध अब तक पूरे जनपद में कुल 1114 अभियोग पंजीकृत किए गए हैं. जिनमें 3605 अभियुक्तों को अभी तक नामित किया गया है. जनपद में 8 हजार 101 वाहनों का एमवी एक्ट के अंतर्गत चालान किया गया है. वहीं जनपद पुलिस ने कुल 9 लाख, 49हजार 600 रुपये शमन शुल्क वसूला है. पुलिस ने कुल 461 वाहनों को सीज भी किया है.