बुलंदशहर: गौतमबुद्ध नगर के बाद बुलंदशहर जिले में भी होमगार्ड की ड्यूटी लगाने और मानदेय के मामले को लेकर घोटाले का मामला प्रकाश में आया है. एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव को जांच सौंपी थी, जिसमें एसपी सिटी को कई थानों के होमगार्ड की ड्यूटी में बड़ा घोटाला पकड़ में आया है. फिलहाल इस बारे में नगर कोतवाली में एफआईआर दर्ज कर ली गई है.
होमगार्ड ड्यूटी में घोटाला
पिछले दिनों आईजी मेरठ जोन ने गौतमबुद्ध नगर में घोटाला सामने आने के बाद बुलंदशहर एसएसपी को आदेशित किया था कि जिले में भी होमगार्ड विभाग की जांच के लिए एक टीम का गठन किया जाए. जिसके बाद एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने एक टीम बनाकर एसपी क्राइम शिवराम यादव को जांच करने के लिए जिम्मेदारी दी थी, लेकिन बाद में जांच एसपी सिटी अतुल कुमार श्रीवास्तव को दे दी गई थी.
एसपी सिटी ने की है जांच
इस मामले में घोटाला सामने आने की बातें हो रही हैं. फिलहाल शिकारपुर, स्याना और खानपुर थाने में होमगार्ड की लगने वाली ड्यूटी की जांच अभी तक एसपी सिटी ने की है. इस जांच में माना जा रहा है कि इन तीनों थाना क्षेत्रों में रोजाना 25 होमगार्ड की ड्यूटी जाती है, जबकि मस्टर रोल में 35 से अधिक ड्यूटी दर्ज पाई गई हैं.