बुलंदशहर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देशभर को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में अगर कोई गंभीर नहीं है तो अब प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. ऐसा ही एक मामला बुलन्दशहर के थाना औरंगाबाद में सामने आया है. यहां युवक की मौत के बाद उसे दफनाने के लिए शव यात्रा में शामिल हुए लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. पुलिस ने 11 लोगों को नामजद किया है जबकि 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
दरअसल पुलिस ने परिवार के 10 सदस्यों को लॉकडाउन में शव को कब्रिस्तान में दफनाने की अनुमति दी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बड़ी संख्या में लोग जनाजे में पहुंच गए. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और वीडियोग्राफी की.