उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर में लॉकडाउन उल्लंघन, शव दफनाने गए 81 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - bulandshahr lock down

कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन के आदेश हैं. वहीं यूपी के बुलंदशहर में लॉकडाउन की खुलेआम धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. यहां लोग एक शव यात्रा में बड़ी संख्या शामिल हुए है. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 81 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.

बुलंदशहर ताजा समाचार
शव दफनाने गए करीब 70 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

By

Published : Apr 1, 2020, 4:10 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देशभर को लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में अगर कोई गंभीर नहीं है तो अब प्रशासन सख्त रुख अपना रहा है. ऐसा ही एक मामला बुलन्दशहर के थाना औरंगाबाद में सामने आया है. यहां युवक की मौत के बाद उसे दफनाने के लिए शव यात्रा में शामिल हुए लोगों के खिलाफ प्रशासन ने सख्ती दिखाई है. पुलिस ने 11 लोगों को नामजद किया है जबकि 70 अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.

दरअसल पुलिस ने परिवार के 10 सदस्यों को लॉकडाउन में शव को कब्रिस्तान में दफनाने की अनुमति दी थी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ और बड़ी संख्या में लोग जनाजे में पहुंच गए. सूचना मिलने पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई और वीडियोग्राफी की.

इसे भी पढ़ें:लॉकडाउन में हो रही है परेशानी तो ETV भारत बनेगा आपकी आवाज

इस बारे में ईटीवी भारत से बातचीत में औरंगाबाद थाना प्रभारी ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि लॉकडाउन की वजह से एक साथ अधिक संख्या में किसी भी रूप में लोगों के एकत्र होने पर रोक लगाई गई है. साथ ही अगर अंतिम संस्कार या अन्य कोई आयोजन होता है तो उसके लिए अधिकतम संख्या भी तय की गई है. उन्होंने बताया कि काफी संख्या में लोग कब्रिस्तान में मृतक के दफनाने के समय एकत्र हुए थे, जो कि नियम विरुद्ध है. जिसके बाद 11 लोगों को नामजद किया गया है और 70 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details