बुलंदशहर:जनपद के गांव नयाबांस में चुनावी रंजिश को लेकर शुक्रवार देर रात जमकर बवाल हुआ. पंचायत चुनाव में वोट न देने का आरोप लगाकर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व उसके समर्थकों ने पड़ोस के घर में घुसकर जमकर मारपीट की. जिसमें महिला, बच्चे समेत 8 लोग घायल हो गए. इनमें 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें सीएचसी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.
कोतवाली पुलिस ने आरोपी जिला पंचायत सदस्य सहित 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल जेके सिंह ने बताया कि बीते पंचायत चुनाव में वोट न देने का आरोप लगाकर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व उसके समर्थकों ने पड़ोस के एक घर में घुसकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जमकर मारपीट की. मारपीट में प्रेमचंद, दिगंबर ,मृगेश देवी, लता देवी घायल हो गई. घायलों की हालत चिंताजनक होने पर सीएचसी चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दिगंबर की हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ मेडिकल भेज दिया गया.