उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिश में चले लाठी-डंडे, 8 घायल - cases of crime in bulandshahr

बुलंदशहर जनपद के नायबांस गांव में चुनावी रंजिश में नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व उसके समर्थकों ने पड़ोस के एक घर में घुसकर मारपीट की. जिसमें महिला, बच्चे समेत 8 लोग घायल हो गए.

प्रतिकात्मक चित्र.
प्रतिकात्मक चित्र.

By

Published : May 22, 2021, 9:34 AM IST

बुलंदशहर:जनपद के गांव नयाबांस में चुनावी रंजिश को लेकर शुक्रवार देर रात जमकर बवाल हुआ. पंचायत चुनाव में वोट न देने का आरोप लगाकर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व उसके समर्थकों ने पड़ोस के घर में घुसकर जमकर मारपीट की. जिसमें महिला, बच्चे समेत 8 लोग घायल हो गए. इनमें 4 की हालत गंभीर बनी हुई है. हालत चिंताजनक देखते हुए उन्हें सीएचसी चिकित्सकों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया.

कोतवाली पुलिस ने आरोपी जिला पंचायत सदस्य सहित 8 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. कोतवाल जेके सिंह ने बताया कि बीते पंचायत चुनाव में वोट न देने का आरोप लगाकर नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य व उसके समर्थकों ने पड़ोस के एक घर में घुसकर लाठी-डंडों व धारदार हथियारों से जमकर मारपीट की. मारपीट में प्रेमचंद, दिगंबर ,मृगेश देवी, लता देवी घायल हो गई. घायलों की हालत चिंताजनक होने पर सीएचसी चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. दिगंबर की हालत बिगड़ने पर उसे मेरठ मेडिकल भेज दिया गया.

कोतवाल जेके सिंह ने बताया कि पीड़ित दिनेश की तहरीर पर आरोपी योगेश, मुकेश ,धर्मेंद्र, ललित, अरविंद, विपिन व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्य योगेश राज स्याना हिंसा का भी आरोपी है.

इसे भी पढे़ं-मामूली विवाद में बीच सड़क पर चले लात-घूंसे, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details