उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: विद्यालयों में मनाया गया दिवाली का पर्व, दिखा जबरदस्त उत्साह - bulandshahr khabar

बुलंदशहर में प्रदेश सरकार के निर्देशानुसार जेपी जनता इंटर कॉलेज में दीपावली पर्व मनाया गया. यहां स्टूडेंट्स खूबसूरत रंगोली अपने टीचर्स के साथ बनाते देखे गए.

बुलंदशहर के विद्यालयों में मनाया गया दिवाली का पर्व.

By

Published : Oct 25, 2019, 11:58 PM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: प्रदेश की सरकार की मंशा के मुताबिक जिले में भी दीपोत्सव कार्यक्रम की धूम देखने को मिल रही है. यहां के स्कूलों में जोश-खरोश के साथ विद्दार्थी ने दीपोत्सव कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई. विद्यालयों को खूबसूरत ढंग से रंगोली बनाकर सजाया और दीप भी जलाए गए. इस दौरान स्टूडेंट्स से लेकर अध्यापकों में भी जबरजस्त उत्साह देखने को मिल रहा है.

बुलंदशहर के विद्यालयों में मनाया गया दिवाली का पर्व.
प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में भी दीपावली पर्व मनाने के निर्देश
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने इस बार दीपावली पर्व को प्रदेश के सभी शिक्षण संस्थाओं में भी मनाने के लिए निर्देश दिए थे. जिले के प्राचीनतम स्कूलों में से एक जेपी जनता इंटर कॉलेज का नजारा अद्भुत था.

यहां स्टूडेंट्स खूबसूरत रंगोली अपने टीचर्स के साथ बनाते देखे गए. विद्यालय को खूबसूरत तरीके से मिट्टी के रंगबिरंगे दीपों से सजाया गया था. दीपक की रौशनी हर और फैली हुई थी. इस बारे में विद्यालय से जुड़े प्रिंसिपल और अध्यापक अध्यापिकाओं में भी खास उत्साह देखने को मिला.

सरकार की इस नई पहल की जमकर हुई तारीफ
सरकार का निर्देश था कि प्रदेश भर में 25 एवं 26 अक्टूबर को स्वेच्छा से शिक्षण संस्थाओं में भी दीपावली पर्व को मनाया जाए. जिले के शिक्षण संस्थाओं में दीपोत्सव कार्यक्रम को लेकर उत्साह देखने लायक था.

इस बारे में जिला विद्यालय निरीक्षक को शासन स्तर से पत्र जारी हुआ था, जिसमें जिले के जिम्मेदारों को दिशा निर्देश दिए गए थे. शिक्षण संस्थाओं को पत्र जारी कर निर्देशित किया गया था कि जो शिक्षण संस्थान इसमें रुचि दिखाएंगे और जो खूबसूरत तरीके से विद्यालयों को सजाएंगे उन्हें पुरस्कृत भी किया जाएगा. प्रदेश सरकार की इस नई पहल की सभी तारीफ करते नजर आए.

इसे भी पढ़ें:- मिनी कनॉट प्लेस में धनतेरस पर पसरा सन्नाटा, Online shopping ने धंधा किया मंदा!

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details