उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पति से झगड़े के बाद महिला सिपाही ने कर ली आत्महत्या, बिलखता रहा छह माह का बच्चा - बुलंदशहर महिला सिपाही पीलीभीत

बुलंदशहर के स्याना कोतवाली क्षेत्र में महिला सिपाही ने पति से झगड़े के बाद आत्महत्या (female constable suicide) कर ली. पति भी सिपाही है और दोनों की तैनाती पीलीभीत में थी. महिला सिपाही बच्चे के जन्म के बाद छुट्टी पर थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 20, 2023, 4:07 PM IST

बुलंदशहर : स्याना कोतवाली क्षेत्र के खाद मोहननगर में में संदिग्ध परिस्थितियों में महिला सिपाही की मौत हो गई. घरवालों ने कहा है कि पति से झगड़े के बाद महिला सिपाही ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर मायके पक्ष के लोग भी पहुंच गए. उन्होंने दहेज के लिए हत्या का आरोप लगाया. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद पुलिसकर्मी पति, ससुर और सास के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज किया है.

सिपाही पति फरार, तलाश में जुटी पुलिस

गांव बुकलाना निवासी चंचल की शादी पिछले साल कुलदीप के साथ हुई थी. कुलदीप और उसकी पत्नी दोनों पुलिस में थे और उनकी तैनाती पीलीभीत में थी. चंचल के पिता ने ससुराल वालों के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी. कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि तहरीर के आधार पर पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. महिला सिपाही का पति घटना के बाद से भागा हुआ है. उसकी तलाश की जा रही है. बाकी आरोपियों की भी गिरफ्तारी जल्द की जाएगी.

बुलंदशहर में महिला सिपाही ने की खुदकुशी.

छह माह के बच्चे के सिर से उठा मां का साया

इस घटना से छह माह के बच्चे के सिर से मां का साया उठ गया. चंचल की मौत के बाद उसका 6 माह का मासूम बेटा बिलखता रहा. उसे संभाले में घरवाले लगे रहे. बच्चे के जन्म के बाद चंचल ने 6 माह की छुट्टी ली थी. चंचल की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. पिता ने हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया.

यह भी पढ़ें : महिला सिपाही की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा, शरीर पर मिले 500 से ज्यादा खरोंच के निशान

यह भी पढ़ें : Bank Robbery In Bulandshahr: हथियारों के बल पर बैंक में दिनदहाड़े लूट, 6 लाख नकद लेकर बदमाश फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details