बुलंदशहर: जनपद के अनूपशहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दलित छात्रा ने आत्महत्या कर ली. पुलिस के मुताबिक तीन युवकों द्वारा लड़की को तंग किया जा रहा था. साथ ही अफेयर की अफवाह गांव में फैलाई गई थी, जिससे आहत होकर छात्रा ने फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
क्षेत्राधिकारी उमेश पाण्डेय ने बताया कि अनूपशहर थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक दलित छात्रा ने आत्महत्या कर ली है. जांच करने पर पता चला कि उसी गांव के तीन युवकों द्वारा लड़की के साथ छेड़छाड़ की जाती थी. जबकि उनमे से एक सजातीय लड़के ने लड़की के साथ अफेयर होने की बात फैलाई थी, जो कि पूरे गांव में चर्चा का विषय बन गया था. लड़की के पिता द्वारा लड़के और उसके पिता को बुलाकर सुलह-समझौता भी कराया गया था. क्षेत्राधिकारी ने बताया कि भरी पंचायत में युवक ने पैर छूकर माफी भी मांगी थी. इसके बाद भी लगातार अफवाह की चर्चा फैलाई जा रही थी.