उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बुलंदशहर: फास्ट ट्रैक कोर्ट में तैनात पेशकार को उसके बिजनेस पार्टनर ने मारी गोली - उत्तर प्रदेश समाचार

बुलंदशहर में देर रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्याकर दी गयी. हत्या की वजह रुपयों का लेनदेन और संपत्ति विवाद बताया जा रहा है. हत्यारे मृतक के पार्टनर बताए जा रहे हैं.

बुलंदशहर में हत्या
बुलंदशहर में हत्या

By

Published : Jun 26, 2020, 3:53 AM IST

Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

बुलंदशहर: जिले में गुरुवार देर रात उस समय अफरा-तफरी मच गई जब फास्ट ट्रैक कोर्ट-2 में तैनात पेशकार की उसी के पार्टनर ने गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया. हत्या की इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है.

जानकारी के मुताबिक फास्ट ट्रैक कोर्ट-2 में पेशकार अतुल शर्मा का सौरभ शर्मा की पार्टनरशिप में कोतवाली सिटी के दिल्ली रोड पर यामाहा का शो रूम है. इस बारे में एसएसपी सन्तोष कुमार ने बताया कि शोरूम ठीक से नहीं चला तो दोनों पार्टनर शोरूम को बेचना चाहते थे. शो रूम की बिक्री को लेकर देर रात दोनों पार्टनरों के बीच विवाद हुआ. विवाद इतना बढ़ गया कि सौरभ ने अपनी लाइसेंसी पिस्टल से अतुल शर्मा को गोली मार दी. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरूकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है. जैसे ही घटना की सूचना पुलिस को लगी आनन-फानन में एसएसपी, एसपी सिटी, सीओ सिटी, इन्स्पेक्टर कोतवाली पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए. पुलिस के अनुसार जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. एससपी ने कहा कि आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लेकर हत्यारों को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं.

ये भी पढ़ें:बुलंदशहर: ग्राहक सेवा केंद्र संचालक को लूटने वाले तीन गिरफ्तार

Last Updated : Sep 17, 2020, 4:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details