बुलंदशहरः योगी सरकार के फरमान के बाद से भले ही स्थाई और अस्थाई गोशालाओं को बनाकर गोवंशों के लिए आश्रय स्थल तैयार किए जा रहे हों. वहीं जिले के लखावटी ब्लॉक में बेसहारा गोवंशों ने किसानों की नाक पर दम कर रखा है. दरअसल इन गोवंशों ने किसानों की फसलों को बरबाद कर रखा है, जिसके चलते नाराज किसानों ने लगभग 50 गोवंशों को प्राथमिक विद्यालय में बंद कर दिया.
गोवंशों को किसानों ने स्कूल में किया बंद. किसानों ने गोवंशों को किया प्राथमिक विद्यालय में बंद
जिले के लखावटी ब्लॉक के मांगरोल गांव में फसल बर्बाद होने से आहत सैकड़ों किसानों ने आवारा घूम रही 50 से ज्यादा गायों को प्रथमिक स्कूल में बंद कर दिया. स्कूल की कक्षाओं के बाहर बंधी गायों के कारण स्कूल आए छात्र यह नजारा देखकर अपने घर वापस लौट गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्कूल से गोवंशों को बाहर निकाला.
गावं में नहीं है कोई गोशाला
वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जंगलों घूम रहे सैकड़ों गाय और सांड उनकी फसलों को तबाह कर रहे हैं. इस समय गेंहू की बुआई की जा रही है, जिसको बेसहारा पशु न सिर्फ रौंदकर चौपट कर रहे हैं, बल्कि बर्बाद भी कर रहे हैं. इससे अन्नदाता को खासा नुकसान हो रहा है. साथ ही ग्रामीणों ने बताया कि गावं में कोई गोशाला न होने की वजह से किसान इन आवारा पशुओं से तंग हो चुंके है.
इसे भी पढ़ें-जौनपुरः पलभर में खड़ी फसल चट कर जा रहे अन्ना पशु, किसान कर रहे त्राहिमाम
सुबह जब वह स्कूल पहुंचे तो स्कूल के अंदर 50 से 55 गोवंश घूम रहे थे और स्कूल गेट पर ताला लगा हुआ था. क्षेत्र के सभी सम्भ्रान्त जनप्रतिनिधियों और जिले के कई अफसरों को इस वाकये की जानकारी दी गई, जिसके बाद पुलिस ने गायों को बाहर निकाला.
-सतीश कुमार, प्रधानाचार्य